बड़ी खबर

24 जुलाई तक पायलट खेमे पर नहीं होगी कार्रवाई , HC ने रखा फैसला सुरक्षित


जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट की ओर से मंगलवार को चल रही नोटिस मामले की सुनवाई को अब 24 जुलाई तक फैसला आएगा। इसे लेकर कोर्ट ने अब फैसला सुरक्षित रख लिया है। मिली जानकारी के अनुसार कोर्ट में आज सुबह 10.30 से शुरू हुई बहस में सभी पक्षों के वकीलों को सुना गया। इस दौरान मुकुल रोहतगी ने पायलट खेमे की ओर से दलीलें पेश की। वहीं इस मामले में लगाई गई दो अर्जियों पर भी कोर्ट ने सुनवाई की। इसके बाद जस्टिस इंद्रजीत मोंहती और जस्टिस प्रकाश गुप्ता की खंडपीठ ने इस विषय पर मंथन करने के बाद फैसले को सुरक्षित रखने के बात कही। कोर्ट ने कहा कि इस मामले में 24 जुलाई तक फैसला लिया जाएगा। इसके साथ ही कोर्ट की ओर से विधानसभा अध्यक्ष से भी यह आग्रह किया गया कि वो 24 जुलाई तक विधायकों पर किसी भी तरह की कार्रवाई ना करें। ऐसे में फिलहाल कहा जा सकता है कि पायलट खेमे को मंगलवार को तात्कालिक राहत मिल गई है।

Share:

Next Post

चाबहार रेल परियोजनाः मसला हल करने की जरूरत

Tue Jul 21 , 2020
– अरविंद कुमार शर्मा एक अंग्रेजी समाचार पत्र ने 14 जुलाई को बताया कि ईरान ने चाबहार रेल परियोजना से भारत को अलग कर खुद ही इसे पूरा करने का फैसला किया है। करीब चार साल पहले दोनों देशों के बीच चाबहार से अफगानिस्तान के जाहेदान तक रेल लाइन बिछाने का समझौता हुआ था। ईरान […]