बड़ी खबर व्‍यापार

सैन फ्रांसिस्को में अमेरिका की व्यापार प्रतिनिधि से मिले पीयूष गोयल

नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री (Union Commerce and Industry Minister) पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने अमेरिका (USA) के सैन फ्रांसिस्को (San Francisco) में अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि (US Trade Representative) राजदूत कैथरीन ताइ (Ambassador Katherine Tai) से मुलाकात की। दोनों नेताओं की यह मुलाकात इंडो पैसिफिक इकॉनोमिक फ्रेमवर्क (आईपीईएफ) से इतर हुई। गोयल और कैथरीन ताई की यह मुलाकात 30 मिनट चली। इस दौरान व्यापार के मुद्दे पर बात हुई।


वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में बताया कि पीयूष गोयल 13 नवंबर को अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को पहुंचे। गोयल ने अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि कैथरीन ताई और दक्षिण कोरिया के व्यापार मंत्री अहं डुक-ग्यून के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं। वाणिज्य मंत्री ने टेस्ला फैक्टरी का भी दौरा किया। इस दौरान उन्होंने फ्रेमोंट में यूनिट और टेस्ला समूह के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत की।

उल्लेखनीय है कि वाणिज्य मंत्री गोयल भारत-प्रशांत आर्थिक संरचना और एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग से जुड़े देशों की बैठकों और मंत्रिस्तरीय कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए 13 से 16 नवंबर तक अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के दौरे पर हैं।

Share:

Next Post

मप्र विस चुनावः पेड न्यूज के 80 प्रकरणों में 78 उम्मीदवारों को नोटिस जारी

Wed Nov 15 , 2023
भोपाल (Bhopal)। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन (Chief Electoral Officer Anupam Rajan) ने बताया कि मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव-2023 (Madhya Pradesh Assembly Election-2023) के लिए 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान (Voting single phase on November 17) होना है। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से निर्वाचन संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग हर स्तर […]