विदेश

कनाडा में विमान दुर्घटना, 2 भारतीय ट्रेनी पायलटों की मौत

ओटावा। कनाडा (Canada) से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है। एक विमान दुर्घटना (Plane crash) में दो भारतीय ट्रेनी पायलटों (Indian trainee pilots) की मौत हो गई है। पायलट अभय गडरू और यश विजय रामुगड़े मुंबई के रहने वाले थे। कनाडा के पुलिस अधिकारियों ने घटना की पुष्टि की है। इस दुर्घटना में कुल तीन लोगों की जान गई है।


उन्होंने कहा कि दो इंजन वाला हल्का विमान पाइपर पीए-34 सेनेका चिलिवैक शहर में एक मोटल के पीछे पेड़ों और झाड़ियों से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में भारतीय नागरिकों के अलावा एक अन्य पायलट की भी मौत हो गई।

Share:

Next Post

Indian Air Force Day : जानिए कब और कैसे हुई भारतीय वायुसेना की स्‍थापना

Sat Oct 7 , 2023
प्रयागराज (Prayagraj)। Indian Air Force Day : भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) भारतीय वायु सेना (Air Force Day) भारतीय वायु सेना 8 अक्टूबर 2023 को अपनी 91वीं वर्षगांठ मनाएगी। ये पूरे देश सहित उत्तर प्रदेश के लिए बेहद गौरव का पल होगा, क्योंकि इस बार प्रयागराज (Prayagraj) में एयर शो (Air Force Day Parade […]