देश

विमान में सवार यात्री हुआ बीमार तो केंद्रीय मंत्री ने की मदद, PM मोदी ने की तारीफ

नई दिल्‍ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मंगलवार को उड़ान के दौरान बीमार हुए सहयात्री की मदद करने के लिए केंद्रीय मंत्री भागवत कराड (Union Minister Bhagwat Karad) की सराहना की। मोदी ने कहा, ”सदैव, हृदय से एक चिकित्सक, मेरे सहयोगी द्वारा किया गया शानदार कार्य।”


कराड ने मंगलवार को एक उड़ान के दौरान बीमार पड़ गए यात्री की मदद की। इंडिगो की एक दिल्ली-मुंबई उड़ान के दौरान यात्री को परेशानी महसूस हुयी और बाल रोग विशेषज्ञ कराड ने यात्री की प्राथमिक चिकित्सा की।

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री कराड के कार्यालय द्वारा जारी एक रिलीज में कहा गया है कि यात्री ने ब्लड प्रेशर की समस्या के कारण चक्कर आने की शिकायत की। इसके बाद कराड उस यात्री के पास पहुंच गए और प्राथमिक चिकित्सा की। बयान के अनुसार डॉ कराड ने गिर गए यात्री की मदद की। इंडिगो ने भी केंद्रीय मंत्री के इस सेवा भाव की तारीफ करते हुए इसे प्रेरणादायी बताया।

Share:

Next Post

यूपी : नेपाल से विदेशी मटर तस्करी मामले में तत्कालीन चौकी प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मी निलंबित

Wed Nov 17 , 2021
महराजगंज । उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले (Maharajganj District) में नेपाल (Nepal) से विदेशी मटर तस्करी (foreign pea smuggling) को लेकर सिसवा क्षेत्र के पुलिसकर्मियों (policemen) की अंदरूनी लड़ाई के सामने आने पर एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है. पहले सिसवा चौकी इंचार्ज समेत 12 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया. प्रकरण में जांच के […]