विदेश

अंतरिक्ष में मिला जुपिटर के आकार से 11 गुना ग्रह, तस्‍वीरें देख वैज्ञानिक भी चौंके

सेंटियागो। चिली के अंतरिक्ष वैज्ञानिकों (Chilean space scientists) ने एक महाविशालकाय ग्रह (a giant planet) का पता लगाया है. ये आकार में हमारे सौर मंडल (Solar System)के सबसे बड़े ग्रह बृहस्‍पति (Jupiter) से 11 गुना बड़ा है. यह ग्रह दक्षिणी आकाश (planet southern sky) में दो चमकदार सितारों के चक्‍कर लगा रहा है. इस ग्रह को B Centauri नाम दिया गया है. इस विशालकाय फोटो देख वैज्ञानिक भी हैरान रह गए हैं.
बी सेंचुरी (B Centauri) ग्रह धरती से करीब 325 प्रकाश वर्ष दूर है. इस गैस से भरे ग्रह का परिक्रमा पथ बृहस्‍पति ग्रह से 100 गुना चौड़ा है. रहस्‍य की बात यह है कि बी सेंचुरी ग्रह वहीं पर बना प्रतीत होता है. जर्नल नेचर में बुधवार को प्रकाशित इस अध्‍ययन में खगोलविदों ने अपनी खोज के बारे में पूरा विवरण दिया है. ऐसा पहली बार है जब एक गैस से भरे ग्रह को एक सितारे के आसपास खोजा गया है, जो हमारे सूरज से आकार में तीन गुना बड़ा है.



बी सेंचुरी सिस्‍टम में दो सितारे हैं- b Centauri A और b Centauri B. अगर इन दोनों को मिला दिया जाय तो ये सूरज का 6 से 10 गुना ज्‍यादा बड़े हो सकते हैं. इस आकार में उन्‍हें एक विशाल ग्रह होना चाहिए. दोनों ही बहुत गरम हैं जो सामान्‍य से अलग है. इस नई खोज से अब तक जो हम ग्रहों के निर्माण के बारे में जानते हैं, उसमें बदलाव ला सकता है. जॉनसन ने कहा कि इस ग्रह के बारे में अब तक मिली जानकारी बहुत ही अजीब है.
चिली के यूरोपीयन टेलिस्‍कोप (European Telescope of Chile) के जरिए मार्कस जॉनसन(Marcus Johnson) और उनकी टीम ने इस ग्रह की खोज की है. जॉनसन ने इनवर्स से कहा, ‘मैंने सोचा था कि सितारों के आसपास कोई ग्रह नहीं होगा, जो रोचक होगा. लेकिन इसके आसपास कई संभावित ग्रह मौजूद हैं, जो और ज्‍यादा रोचक हो सकता है.’

Share:

Next Post

एक हुए विकी और कटरीना, संगीत में लाए गए केक की कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

Fri Dec 10 , 2021
मुंबई। अभिनेता विकी कौशल (Vicky Kaushal) और एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) अब पति पत्नी बन चुके हैं। 9 दिसंबर की शाम को विकी कौशल (Vicky Kaushal) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने परिवार और करीबी दोस्तों के बीच सात फेरे लिए और हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए। वहीं सोशल मीडिया पर […]