जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

जीवन में सुख समृद्धि के लिए घर में लगाएं ये पौधे

नई दिल्ली। नए साल 2022 (New Year 2022) का काउंटडाउन (countdown) शुरू हो चुका है. कुछ ही घंटों के बाद सभी उत्साह के साथ नए साल का स्वागत करेंगे. नया साल जीवन में सुख समृद्धि(happiness in life) लेकर आए, ज्योतिष (Astrology) में इसके लिए तमाम उपाय बताए गए हैं. कुछ ऐसी चीजें हैं जो नकारात्मक ऊर्जा (negative energy) को दूर करती हैं और आसपास के वातावरण में शुभता का संचार करती हैं. नए साल के अवसर पर कुछ ऐसे ही पौधों(Lucky Plants) के बारें में हम आपको जानकारी दे रहे हैं, जो बेहद शुभ माने जाते हैं. ये पौधे घर (Lucky Plants) में लगाए जाएं तो मां लक्ष्मी की हमेशा आप पर कृपा रहेगी.



1- तुलसी(Tulsi): हिन्दू धर्म में तुलसी के पौधे का खास महत्व है. तुलसी के पौधे को एक तरह से लक्ष्मी जी का रूप माना गया है. अगर आपके घर में किसी तरह की निगेटिव एनर्जी है, तो यह पौधा उसे नष्ट करने की ताकत रखता है. लेकिन ध्यान रखें कि तुलसी का पौधा घर के दक्षिणी भाग में नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि यह आपको फायदे के बदले काफी नुकसान पहुंचा सकता है. रोजाना शाम को तुलसी के पौधे की पूजा भी करनी चाहिए. मान्यताओं के मुताबिक रोजाना शाम को तुलसी के पौधे में दीया जलाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और उस घर को धन-धान्य से भर देती हैं.

2- मनी प्लांट(money plant): घर में मनी प्लांट लगाना काफी शुभ माना जाता है. मनी प्लांट के पौधे को घर के अग्नेय दिशा में लगाना सबसे उचित माना जाता है. इस दिशा में ये पौधा लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और आर्थिक स्थिति में सुधार होता है. ध्यान रहे कि मनीप्लांट घर में दक्षिण-पूर्व दिशा में लगाएं.

3- शमी(Shami): तुलसी की तरह शमी के पौधे को भी काफी शुभ माना जाता है. मान्यता के अनुसार शमी के पेड़ में सभी देवता वास करते हैं. शनि दोष को दूर करने के लिए घर के मुख्य द्वार की बाईं दिशा में शमी का पेड़ लगाना चाहिए. शमी के पेड़ पर नियमित रूप से सरसों के तेल का दीया जलाने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं और घर में सुख-शांति का वास होता है.

4- श्वेतार्क(svetark): श्वेतार्क यानि crown flower को गणपति का पौधा भी मानते हैं. ये लगाने से सुख समृद्धि में बढ़ोतरी होती है.

5- कृष्णकांता की बेल(krishnakanta vine): कृष्णकांता की बेल भी घर में लगानी शुभ मानी जाती है. इसमें नीले रंग के फूल होते हैं. इसे लक्ष्मी का स्वरुप मानते हैं. आर्थिक समस्याएं ख़त्म होती हैं.

6- आंवला(Gooseberry): आंवले का पेड़ भी काफी शुभ माना गया है. आंवले के पेड़ पर भी देवताओं का वास होता है. घर में आंवले का पेड़ लगाकर यदि नियमित रूप से दीया जलाया जाए तो भगवान नारायण और मां लक्ष्मी बहुत प्रसन्न होती हैं.

Share:

Next Post

राहत लेकर आया नया साल, 100 रुपये सस्ता हुआ LPG सिलेंडर

Sat Jan 1 , 2022
नई दिल्ली। नए साल पर इंडियन ऑयल (Indian Oil) ने लोगों को बड़ा तोहफा दिया है. इंडियन ऑयल ने कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत (Commercial LPG Cylinder Rates) में 100 रुपये की कटौती करने का फैसला(Decision to cut Rs 100) किया है. इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी. हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम (Domestic […]