जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

कोरोना के दो गंभीर रोगियों को मेडीकल कॉलेज में दी गई प्लाज्मा थेरेपी

जबलपुर। मेडिकल कॉलेज, जबलपुर में आज दो कोरोना मरीजों को प्लाज्मा थेरेपी दी गई। इनमे से एक 66 और दूसरे 55 वर्ष पुरुष शामिल है। दोनो ही मरीज ऑक्सीजन पर है और गंभीर हालत में है। मेडीकल कॉलेज के डीन डॉ. प्रदीप कसार के अनुसार प्लाज्मा थेरेपी के पश्चात उनकी मॉनिटरिंग की जा रही है। जरूरत पडऩे पर उनको एक यूनिट और दिया जा सकता है। प्लाज्मा थेरेपी मेडिसिन एवं पल्मोनरी मेडिसिन विभाग के विशेषज्ञों की टीम की निगरानी में दी गई। जिसमे डॉ जितेंद्र भार्गव, डॉ ऋतु गुप्ता, डॉ नीरज जैन, डॉ मयंक, डॉ प्रगति शामिल है।
कलेक्टर भरत यादव ने कोरोना से ठीक हुए मरीजों से आग्रह किया है कि वे अपना प्लाज्मा डोनेट करने मेडिकल कॉलेज जरूर जाएं ताकि कोरोना से गंभीर रूप से बीमार मरीजों का जीवन बचाया जा सके।
Share:

Next Post

यादों के झरोखे से : आज ही के दिन अभिनव बिंद्रा ने ओलंपिक में जीता था स्वर्ण

Tue Aug 11 , 2020
नई दिल्ली। खेलों के इतिहास में आज का दिन भारतीय खेलवासियों के लिए काफी यादगार है। आज ही के दिन 11 अगस्त 2008 को अभिनव बिंद्रा व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने थे। बिंद्रा ने 2008 बीजिंग ओलंपिक के दौरान पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में अपने अंतिम शॉट में […]