खेल भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

कयाकिंग-केनोइंग चैंपियनशिप में मप्र के खिलाड़ियों ने जीते 12 स्वर्ण सहित 29 पदक

महिला टीम ओवरऑल चैंपियन, पुरुष टीम भी रही उपविजेता, खेल मंत्री ने दी बधाई

भोपाल। मध्यप्रदेश राज्य वाटर स्पोर्ट्स अकादमी (Madhya Pradesh State Water Sports Academy) के खिलाड़ियों ने हिमाचल प्रदेश में खेली गई 31वीं राष्ट्रीय सीनियर केनो स्प्रिंट कयाकिंग-केनोइंग चैंपियनशिप-2021 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 स्वर्ण, 12 रजत और 5 कांस्य पदकों पर कब्जा जमाया। चैंपियनशिप में मप्र की महिला टीम ने ओवरऑल चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया, जबकि पुरुष टीम ओवरऑल रनर्सअप रही। प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी है।

मजदूर की बेटी कावेरी ने जीते 7 पदक
खेल विभाग द्वारा गुरुवार को बताया गया कि चैंपियनशिप 24 से 27 अक्टूबर तक हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में खेली गई। मप्र अकादमी की कावेरी ढीमर ने इस चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 7 पदकों पर कब्जा जमाया। वाटर स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर खेल और युवा कल्याण यशोधरा राजे सिंधिया ने बधाई देते हुए कहा है कि अकादमी के खिलाड़ियों ने जो अथक मेहनत की है यह उसका ही नतीजा है। उनके प्रशिक्षक पीजूष कांती बरोई के प्रशिक्षण और खिलाड़ियों की मेहनत से यह उपलब्धि मिली है।

2017 से अकादमी में प्रशिक्षण
मजदूर की बेटी कावेरी वर्ष 2017 से अकादमी में प्रशिक्षण हासिल कर रही है। सीहोर जिले के ग्राम मंडी की रहने वाली कावेरी को बचपन से ही वाटर स्पोर्ट्स से लगाव रहा है। अकादमी के ट्रायल के बारे में उन्हें पता चला और उन्होंने अकादमी से जुड़ने का फैसला किया। कावेरी ने लगातार मेहनत की और मप्र को पदक दिलाए। पिछले तीन वर्ष से कावेरी नेशनल चैम्पियन हैं।

कावेरी टोक्यो ओलंपिक और एशियन खेलों के क्वालीफायर में भी शामिल रही है। कोच पीजूष बारोई ने बताया कि कावेरी ने इस बार चैंपियनशिप में उम्मीद से भी बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि मप्र वाटर स्पोर्ट्स अकादमी में विश्व स्तरीय सुविधाएं हैं। खिलाड़ियों ने इन सुविधाओं का लाभ लेते हुए प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। कावेरी ढ़ीमर ने मान. खेल मंत्री जी का आभार माना, उन्होंने बताया कि मान. मंत्रीजी के प्रसास के कारण ही मुझे म.प्र. राज्य वाटर स्पोर्ट्स क्याकिंग अकादमी में प्रवेश का मौका मिला। उच्च स्तरीय आवास, भोजन एवं प्रशिक्षण के कारण मैं यह सफलता अर्जित कर सकी।

चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता
1000 मीटर में अकादमी की सुषमा वर्मा और आस्था दांगी ने के-4 में स्वर्ण, कावेरी डीमर ने सी-1 और सी-2 में 2 स्वर्ण, दीपा राजपूत ने सी-4 में स्वर्ण
500 मीटर में कावेरी ने सी-1 में स्वर्ण, सी-2 में कावेरी और नमिता ने स्वर्ण, सी-4 में नमिता ने स्वर्ण
200 मीटर सी-4 में सुषमा वर्मा और आस्था दांगी ने स्वर्ण, सी-2 में कावेरी और नमिता ने स्वर्ण, कावेरी ने सी-4 में स्वर्ण
5000 मीटर के-2 में सुषमा और आस्था ने स्वर्ण, सी-1 में कावेरी ने स्वर्ण पदक जीते
रजत पदक विजेता
1000 मीटर सी-4 में देवेंद्र सेन, नीरज वर्मा, अभिषेक सांधव ने रजत, के-2 में सुषमा वर्मा और आस्था दांगी ने रजत, के-2 में बलबीर जाट और विशाल दांगी ने रजत, बलबीर और अक्षित जाट ने रजत
500 मीटर के-4 में विशाल दांगी ने रजत, के-2 सुषमा वर्मा ने रजत
5000 मीटर के-1 में बलवीर जाट ने रजत, सी-2 में देवेंद्र सेन और सोनू वर्मा ने रजत
कांस्य पदक विजेता
1000 मीटर के-1 में देवेंद्र सिंह ने कांस्य, सी-2 में देवेंद्र सेन और नीरज वर्मा ने कांस्य
500 मीटर के-2 में देवेंद्र और बलबीर ने कांस्य, सी-4 में देवेंद्र सेन और सोनू वर्मा ने कांस्य
200 मीटर सी-4 में अभिषेक सांधव ने कांस्य पदक जीते। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

भोपालः कलेक्टर ने दिए सेकण्ड डोज के लिए घर घर अभियान चलाने के निर्देश

Fri Oct 29 , 2021
भोपाल। भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि जिले में सेकण्ड डोज के लक्ष्य को पूरा करने के लिए घर घर जाकर वैक्सीन लगाई जाये। स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार सेकण्ड डोज के लिये फोन करते रहें और लोगों को सेकण्ड डोज के लिये प्रेरित करते रहें। […]