देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

वर्ल्ड ट्रेवल मार्केट रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म इंडिया अवॉईस भोपाल में

भोपालप्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति एवं प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला (Bandh Director Tourism Board Shiv Shekhar Shukla) ने बताया है कि वर्ल्ड ट्रेवल मार्केट रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म इंडिया अवॉईस (World Travel Market Responsible Tourism India Voice) की मेजबानी भोपाल करेगा। साथ ही मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा ADTOI-MP चेप्टर एसोसिएशन ऑफ डोमेस्टिक टूर ऑपरेटर्स ऑफ इंडिया के सहयोग से रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म पर एक अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी भी की जाएगी। 


 प्रमुख सचिव श्री शुक्ला ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी और अवॉईस की मेजबानी पाना प्रदेश के लिए गौरव की बात है। उन्होंने बताया कि 30 अगस्त से शुरू होने वाले कार्यक्रम 10 सितंबर तक चलेंगे। यूके, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, फ्रांस सहित विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों वाली एक आईसीआरटी टीम मध्यप्रदेश के विभिन्न गंतव्यों का दौरा करेगी। टीम का नेतृत्व आईसीआरटी के संस्थापक निदेशक और रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म पार्टनशिप के प्रबंध निदेशक डॉ. हेरोल्ड गुडविन करेंगे। टीम प्रदेश के समृद्ध विरासत स्थलों और ग्रामीण पर्यटन के विकसित गाँवों का अवलोकन करेगी। साथ ही प्रदेश के विभिन्न जिलों में ग्राम-स्टे, स्थानीय भ्रमण, पारंपरिक व्यंजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे। वे मंडला में प्रोजेक्ट क्लीन डेस्टिनेशन (सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट), प्रोजेक्ट रिस्पॉन्सिबल सोवेनियर एवं ओरछा में प्रोजेक्ट हमसफर की समीक्षा भी करेंगे।

कार्यक्रम

  • टीम 30 और 31 अगस्त को मितावली, पड़ावली, बटेश्वर और ग्वालियर का दौरा करेगी।

  • एक और 2 सितंबर को ओरछा और आसपास के गाँव राधापुर और लाडपुराखास का भ्रमण करेगी।

  • टीम 3 और 4 सितंबर को खजुराहो, मडला, धमना और बसाटा का दौरा करेगी।

  • 6 सितंबर को कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर, भोपाल में आईसीआरटी वर्कशॉप होगी।

  • 7 सितंबर, 2022 को डब्ल्यूटीएम (वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट) रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म इंडिया अवार्ड समारोह कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर, भोपाल में होगा।

  • टीम 8 और 9 सितंबर को ढाबा, चेड़का, सबरवानी, मढ़ाई और पचमढ़ी सहित अन्य गाँवों का दौरा करेगी।

  • कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर के प्रांगण में 5 सितंबर से 10 सितंबर तक कला एवं शिल्प प्रदर्शनी भी होगी।

 डब्ल्यू.टी.एम. वर्ल्ड रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म अवार्ड एवं आईसीआरटी

इंटरनेशनल सेंटर फॉर रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म (ICRT) ऐसे प्रबुद्धजनों का एक नेटवर्क है, जो केप टाउन घोषणा का समर्थन करते हैं। इसमें कई सहयोगी संगठन और संबद्ध केंद्र हैं। इसकी स्थापना 2002 में हेरोल्ड गुडविन द्वारा पर्यटन गंतव्यों में रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म और 2002 के केप टाउन घोषणा के परिणामस्वरूप की गई थी। आईसीआरटी नेटवर्क के सदस्य रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म की अवधारणा को विकसित करने और बढ़ावा देने का प्रयास करते हैं। इंटरनेशनल सेंटर फॉर रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म द्वारा वर्ष 2004 से वर्ल्ड रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म आवार्ड की शुरुआत की गई। अवार्ड का उद्देश्य विश्व में रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म को बढ़ावा देना एवं लोगो और संस्थाओं द्वारा इस क्षेत्र में किये जा रहे अच्छे कार्यों के संबंध में जागरूक करना है।

वर्ल्ड रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म अवार्ड 10 विभिन्न श्रेणियों में दिया जाता है। वर्तमान तक यह अवार्ड लंदन में डब्ल्यू.टी.एम. के कार्यक्रम में होता था। पहली बार भारत एवं सब कॉन्टिनेंट का अवार्ड लंदन से बाहर भोपाल में होने जा रहा है। इस अवार्ड में भारत के अतिरिक्त पाकिस्तान, श्रीलंका, इंडोनेशिया, भूटान, मलेशिया एवं नेपाल आदि देश हिस्सा लेंगे। अवार्ड के विजेता का अन्तर्राष्ट्रीय ज्यूरी द्वारा चयन किया जायेगा, जिसके अध्यक्ष डॉ. हेराल्ड गुडविन होंगे।

अवार्ड की श्रेणियाँ

  1. डिकार्बनाइजिंग ट्रेवल एण्ड टूरिज्म

  2. सस्टेनिंग एम्पालाइज एण्ड कम्यूनिटी थ्रू पेण्डेमिक 

  3. डेस्टिनेशन बिल्डिंग बैक बेटर पोस्ट कोविड

  4. इन्क्रीज डायवरसिटी इन टूरिज्म, हॉउ इन्क्लूजिव इज अवर इन्डस्ट्रीज

  5. रिड्यूसिंग प्लास्टिक वेस्ट इन द इनवायरमेंट

  6. ग्रोइंग द लोकल इकोनामिक बेनीफिट

  7. एक्सेस फॉर द डिफ्रन्टली एबल्ड एस ट्रेवलर्स, इम्पलाइज एण्ड हॉलीडे मेकर्स

  8. इन्क्रीज टूरिज्म कॉन्ट्रीब्यूसन टू नेचुरल हेरीटेज एण्ड बायो डायवरसिटी

  9. कन्जरविंग वॉटर एण्ड इम्प्रूविंग वॉटर सिक्योरिटी एण्ड सप्लाई फॉर नेबर्स 

  10. कॉन्ट्रीब्यूटिंग टू कल्चरल हेरीटेज

डॉ. हेरोल्ड गुडविन

डॉ. हेरोल्ड गुडविन मेनचेस्टर मेट्रोपोलिटन यूनिवर्सिटी में इंस्टीट्यूट ऑफ प्लेस मैनेजमेंट में प्रोफेसर और एमेरिटस और रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म निदेशक है। रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म पार्टनरशिप के प्रबंध निदेशक और डब्ल्यूटीएम लंदन में अपने रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म प्रोग्राम पर वर्ल्ड ट्रेवल मार्केट के सलाहकार भी हैं। उन्होंने 4 महाद्वीप में स्थानीय समुदायों, सरकारों, इनबाउंड और आउटबाउंड पर्यटन उद्योग के साथ काम किया है।

Share:

Next Post

पाकिस्तान में नई सरकार के गठन के बाद भुट्टो से पहली बार मुलाकात करेगा भारत

Wed Jul 27 , 2022
नई दिल्ली: भारतीय विदेश मंत्री एस.जयशंकर (S. Jaishankar) उज्बेकिस्तान में होने जा रही शंघाई सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेंगे. यहां वह अपने पाकिस्तानी समकक्ष बिलावल भुट्टो से मुलाकात करेंगे. यह पहला मौका होगा, जब जयशंकर पाकिस्तान में नई सरकार के गठन के बाद भुट्टो से मुलाकात करेंगे. भारतीय विदेश मंत्री […]