भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

अंतर्राष्ट्रीय पदक जीतने वाले खिलाड़ी सीधे बनेंगे सब इस्पेक्टर

  • गृह मंत्री नरोत्त्म मिश्रा ने कहा पदक विजेता खिलाडिय़ों की पुलिस में होगी सीधी भर्ती

भोपाल। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया है कि मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं के पदक विजेता खिलाडिय़ों की प्रदेश सरकार पुलिस विभाग में सीधी भर्ती करेगी। इसके अंतर्गत प्रतिवर्ष 60 पदों पर सीधी भर्ती की जायेगी। इनमें 10 पद उपनिरीक्षक के और 50 पद कांस्टेबल के रहेंगे। मंत्री डॉ. मिश्रा ने बताया कि प्रदेश के उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को ऑलिम्पिक, एशियाड और कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक जीतने पर सीधे उप निरीक्षक के पद पर नियुक्ति दी जायेगी। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के पदक विजेता खिलाडिय़ों को कांस्टेबल के पद पर नियुक्ति दी जायेगी। उन्होंने बताया कि उक्त स्तर पर दिव्यांगजनों के लिये आयोजित प्रतियोगिताओं के पदक विजेता खिलाडिय़ों को भी लाभ दिया जाएगा। डॉ. मिश्रा ने कहा कि उपरोक्त पदों की भर्ती के लिये खिलाडिय़ों के पास शैक्षणिक अर्हता का होना जरूरी है। उनकी किसी प्रकार से न तो परीक्षा ली जाएगी और न ही फिजिकल टेस्ट होगा।

Share:

Next Post

बजट में रखा गया देश की जरूरतों का ध्यान

Tue Feb 2 , 2021
– सियाराम पांडेय ‘शांत’ केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्र सरकार का बजट पेश कर दिया है। यह बजट इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि कोरोना महामारी की त्रासदी के बीच पेश हुआ है। स्वास्थ्य विकास के लिए जरूरी है और अर्थव्यवस्था विकास और स्वास्थ्य दोनों के लिए जरूरी है। निर्मला सीतारमण ने वर्ष 2021-22 का […]