भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

103 करोड़ का टैक्स माफ होने पर बस ऑपरेटरों ने परिवहन मंत्री का किया स्वागत

भोपाल। बस संचालकों की माँग पर 103 करोड़ रुपए का टैक्स माफ होने पर बस ऑपरेटरों ने राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। परिवहन मंत्री राजपूत ने कहा कि चौहान की सरकार जन-हितैषी है। राज्य सरकार जानती है कि कोरोना से सिर्फ गरीब या सामान्य आदमी ही प्रभावित नहीं हुआ, बल्कि बड़े स्तर पर लोगों को नुकसान हुआ।

सागर बस एसोसियेशन द्वारा गुरूवार को राजस्व एवं परिवहन मंत्री के कार्यालय पहुँचकर उनका सम्मान और आभार व्यक्त किया गया। सागर बस एसोसियेशन के नेमी कुमार जैन ने कहा कि राजस्व एवं परिवहन मंत्री राजपूत ने बस मालिकों की माँग को समझा और उस पर कार्रवाई की। उनके तथा मुख्यमंत्री के इस निर्णय से बस मालिकों में खुशी की लहर है। कोरोना काल में परिवहन सेवा बंद होने से बस मालिकों की वित्तीय स्थिति बहुत खराब हो गई थी।

Share:

Next Post

सूरमा के बतोले

Sat Jun 11 , 2022
ईदगाह हिल्स के टॉप पे बना हुआ है जवाहर लाल नेहरू कैंसर अस्पताल एवम अनुसंधान केंद्र। पूरे मुल्क में ये वाहिद ऐसा कैंसर अस्पताल हेगा जिसकी तामीर एक ऐसे कैमिटेड सहाफी (पत्रकार) ने की थी जिसका नाम ईमानदारी और आमफहम की खिदमत के जज्बे के लिए बड़े अदब से लिया जाता है। जीहां आपका कयास […]