इंदौर न्यूज़ (Indore News)

500 करोड़ के घोटालेबाज को ढूंढ रहे हैं भूखंड पीडि़त


वात्सल्य बिल्डर्स के फरार डायरेक्टर पर संघर्ष समिति ने ही घोषित कर दिया इनाम… आधा दर्जन से अधिक कॉलोनियों में बुक किए सैकड़ों भूखंड
इंदौर। एक तरफ शासन-प्रशासन भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करवा रहा है, वहीं अभी कई ठगोरे फरार भी हैं, जिनमें वात्सल्य ग्रुप भी शामिल हैं, जिसके सीएमडी को कोर्ट ने ही फरार घोषित कर रखा है और तेजाजी नगर थाने पर नागपुर की इस कम्पनी और अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी के प्रकरण दर्ज हैं। पीडि़तों ने संघर्ष समिति बनाकर 500 करोड़ के घोटालेबाज को ढूंढने पर भी 10 हजार रुपए की ईनामी राशि घोषित कर दी है। आधा दर्जन से अधिक कॉलोनियों को काटकर सैंकड़ों भूखंड बेचे गए और लोगों को ठगा। 500 से ज्यादा भूखंडधारकों के तो चेक भी बाउंस हो गए हैं।
वात्सल्य प्लॉट पीडि़त संघर्ष समिति द्वारा नियुक्त अधिकृत हाइकोर्ट अधिवक्ता विनय सोनी ने बताया कि वात्सल्य बिल्डर्स प्रा.लिमिटेड के कर्ताधर्ता डायरेक्टर प्रफुल्ल गाडगे,अफ़सर नवाब बेग एवं इनके साथियों द्वारा इन्दौर में लगभग दस वर्ष पूर्व प्रेस्टीज -1,प्रेस्टीज-2,प्रेस्टीज-3,प्रेस्टीज-4,प्रेस्टीज -5 एंव शिवरेसीडेंसी- 1 एंव शिव रेसीडेंसी -2 ,खंडवा रोड़ पर प्लॉट बुकिंग करके करोड़ो रूपये एकत्रित करने के बाद समस्त कालोनी का अधूरा एंव घटिया विकास कार्य करके फऱार हो गये हैं। आज तक प्लॉट धारकों के घर का सपना साकार नहीं हो सका हैं । वर्तमान में अपराध क्रमांक -0391 दिनांक-23/10/19 में धारा 420 सहित अन्य धाराओं में एक मुक़दमा तेजाजी नगर थाने में दर्ज हैं । लगभग एक साल से वात्सल्य बिल्डर्स के कर्ताधर्ता फऱार हैं। एवं सैंकड़ो आवेदन पुलिस विभाग में जांच प्रक्रिया में लंबित है। यह कि, वात्सल्य बिल्डर्स प्रा.लिमिटेड के फरार कर्ताधर्ताओं द्वारा न्याय के लिए संघर्षरत वात्सल्य प्लॉट पीडि़त संघर्ष समिति द्वारा प्रारम्भ की गई प्रक्रिया के विरुद्ध फर्ज़़ी ज़ाहिर सूचना का प्रकाशन करके काले कारनामों को छिपाने का कार्य किया जा रहा हैं। ज़ाहिर सूचना के माध्यम से अवैध कालोनी को वैध बताकर धोखाधड़ी कर रहा हैं।लगभग एक साल से फऱार अपराधी भू माफिया प्रफुल्ल गाडगे सन 2012 में कृषि भूमि पर शिवरेसीडेंसी-2 के नाम से अवैध प्लॉट की कालोनी बनाकर लगभग 700 प्लॉट धारकों से करोड़ों रुपया लूट कर भाग गया हैं।यह कार्य भूमाफिय़ा की श्रेणी में सबसे उच्च श्रेणी में आता हैं।लगभग पॉंच सौ चेक प्लॉंट धारकों के बाउन्स हो गये हैं ।प्लॉट धारकों को न्यायालय के चक्कर लगाना पड़ रहे हैं।न्यायालय में समझौता चेक देने के बाद भी बाउन्स हो गये हैं।ऐसा षड्यंत्र भूमाफिय़ा ही करते हैं।समस्त कालोनियों में करोड़ों के विकास कार्य शेष हैं । न बिजली हैं ,न पानी हैं ,न ड्रेनेज हैं । प्लाँट धारकों को दलालों के माध्यम से ठगा हैं ।दलालों को 15 प्रतिशत की दलाली देकर प्लॉट धारकों को भरोसा दिलाकर दलालों के माध्यम से सुनियोजित षड्यंत्र बनाकर लूट की गई हैं। वात्सल्य प्लॉट पीडि़त संघर्ष समिति द्वारा प्रस्तावित है कि फऱार घोटालेबाज़ वात्सल्य बिल्डर्स प्रा.लिमिटेड के प्रफुल्ल गाडगे और भू माफिया अफ़सर नवाब बेग की सूचना पुलिस को देकर गिरफ़्तार कराने वाले को दस हज़ार रूपये का ईनाम संघर्ष समिति द्वारा दिया जाएगा एंव पुलिस विभाग को भी अपराधियों की गिरफ़्तारी करने पर दस हज़ार की सम्माननिधि पुलिस वेलफ़ेयर फंड में दी जाएगी।

Share:

Next Post

3 करोड़ का एक और बैंक घोटाला पकड़ा EOW ने

Sat Dec 19 , 2020
इंदौर। अभी दो दिन पहले राज्य आर्थिक अपराध अनुसंधान ब्यूरो यानी ईओडब्ल्यू की इंदौर ईकाई ने साढ़े 3 करोड़ से अधिक के बैंक घोटाले में धोखाधड़ी के प्रकरण दर्ज किए थे, उसी तरह एक और 3 करोड़ रुपए का नया बैंक घोटाला सामने आया, जिसमें लक्ष्मीबाई अनाज मंडी की एक फर्म ने पंजाब नेशनल बैंक […]