इंदौर न्यूज़ (Indore News)

3 करोड़ का एक और बैंक घोटाला पकड़ा EOW ने


इंदौर। अभी दो दिन पहले राज्य आर्थिक अपराध अनुसंधान ब्यूरो यानी ईओडब्ल्यू की इंदौर ईकाई ने साढ़े 3 करोड़ से अधिक के बैंक घोटाले में धोखाधड़ी के प्रकरण दर्ज किए थे, उसी तरह एक और 3 करोड़ रुपए का नया बैंक घोटाला सामने आया, जिसमें लक्ष्मीबाई अनाज मंडी की एक फर्म ने पंजाब नेशनल बैंक जवाहर बैंक शाखा से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 3 करोड़ का लोन लेकर क्रय माल की अफरा-फरी कर दी।
ईओडब्ल्यू इंदौर के पुलिस अधीक्षक धनंजय शाह ने एक जानकारी में बताया कि मेसर्स तनीष्क ट्रेडर्स दुकान नं. 7, लक्ष्मीबाई अनाज मंडी के भागीदार ने पंजाब नेशनल बैक जवाहर मार्ग शाखा से 3 करोड़ का सीसी हाईपोथीकेशन फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लिया और फिर क्रय माल की अफरा-तफरी कर दी, जिसके चलते फर्म के भागीदारों दीपक जायसवाल, जयप्रकाश सिंह और दिनेश कुमार तत्कालीन शाखा प्रबंधक बैंक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है। धारा 420, 409, 465, 120-बी के साथ -सी भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम संशोधन 2018 के तहत प्रकरण दर्ज किए गए। मुख्य शाखा प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक ने 06.05.2016 को एक शिकायती आवेदन पत्र ईओडब्ल्यू एसपी को भेजा था, जिसकी जांच उपनिरीक्षक राजेन्द्रसिंह चौहान से करवाई गई और इसमें गड़बड़ी पाई गई कि स्टाक स्टेटमेंट और ऑडिट बैलेंस शीट में अनियमितता है और फर्म के कर्ताधर्ता इसका स्पष्टीकरण भी नहीं दे पाए।

Share:

Next Post

सियासी तनातनी के बीच अमित शाह पहुंचे कोलकाता, सुरक्षा सीआरपीएफ के जिम्मे

Sat Dec 19 , 2020
नई दिल्ली । पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के बीच चल रही सियासी तनातनी के बीच भाजपा नेताओं और मंत्रियों के दौरे लगातार जारी हैं। इसी क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार देर रात दिल्ली से विशेष विमान के जरिए कोलकाता पहुंचे। इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय समेत कई नेताओं […]