उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

पीएम आवास मिले नहीं और लोन की किश्तें शुरू

  • कानीपुरा में नगर निगम ने 15 अगस्त को आवास आवंटन का किया था दावा-अभी दो सेक्टर में रंगाई पुताई चल रही-तीसरे सेक्टर में शुरूआत नहीं हुई

उज्जैन। कानीपुरा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ईडब्ल्यूएस श्रेणी के मकानों के तीन सेक्टर तैयार हो गए हैं। करीब दो साल पहले लॉटरी से इनका आवंटन भी हितग्राहियों को कागजों पर कर दिया गया। विधिवत आवंटन 15 अगस्त को करने का दावा किया गया था, लेकिन अभी तक नहीं हो पाया है। दूसरी ओर कई हितग्राहियों की बैंक लोन की किश्त भी शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री आवास की योजना का प्रचार-प्रसार तो खूब किया जा रहा है। लेकिन नगर निगम के जरिए इसका लाभ सीधे जनता को नहीं मिल पा रहा है। योजना में सैकड़ों हितग्राहियों को कानीपुरा में बन रहे योजना के ईडब्ल्यूएस श्रेणी के मकानों का लॉटरी के द्वारा लगभग दो साल पहले आवंटन भी हो चुक है। बावजूद इसके उन्हें नगर निगम कब्जा नहीं दे रही है। हितग्राहियों ने बताया कि इसके लिए उन्हें पीएम आवास योजना दफ्तर के चक्कर काटने पड़ते हैं। मध्य प्रदेश में 1 साल में प्रधानमंत्री आवास योजना के 11 लाख आवास बनाने का लक्ष्य है और उज्जैन में इसी अवधि में पिछले साल के अंत तक 1368 मकान बनना थे। इनमें ईडब्ल्यूएस, एलआईजी और एमआईजी के मकान हंै। इनका काम कानीपुरा और मंछामन में चल भी रहा है।



मध्य प्रदेश में 40 जिलों की परफारमेंस 50 प्रतिशत से भी कम है। उसमें उज्जैन जिला भी शामिल है। यहाँ प्रधानमंत्री आवास के मात्र 30 प्रतिशत आवास ही बन पाए हैं। अभी 70 प्रतिशत आवास और बनाना है। आवासों के बनने की गति धीमा होने के कारण उज्जैन में ठेकेदार द्वारा लापरवाही बरतने का एक मुख्य कारण है। पूर्व में ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड किया गया और नई कंपनी को काम दिया गया है। इसके बाद प्रधानमंत्री आवास के काम में गति आई है और शेष मकान बन भी रहे हैं। कानीपुरा में पीएम आवास के ईडब्ल्यूएस श्रेणी के ए तथा बी सेक्टर तैयार हो गए हैं और इनकी रंगाई पुताई चल रही है। जबकि सी सेक्टर में अभी पुताई शुरू होना बाकी है। हितग्राहियों का कहना है कि यह मकान उन्हें नगर निगम द्वारा 15 अगस्त को हैंडओवर करने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन अब काम अधूरा होने से दीवाली पर देने की बात कही जा रही है। दूसरी ओर कई हितग्राहियों की लोन की किश्त भी आना शुरू हो गई है और वे भर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री आवास योजना की अवधि इस साल दिसंबर अंत तक है और फिर यह समाप्त हो जाएगी। योजना के तहत कानीपुरा में अभी ईडब्ल्यूएस के अलावा एलआईजी श्रेणी के आवास की मल्टियों का काम अभी भी अधुरा पड़ा हुआ है। निर्माण की जो फिलहाल स्थिति है उसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि दिसंबर माह के अंत तक यह सारे काम पूरे नहीं हो पाएंगे। मंछामन क्षेत्र में भी पीएम आवास योजना के काम की गति शुरूआत से ही धीमी रही है।

Share:

Next Post

अब 7 सितंबर को होगा टीकाकरण

Wed Aug 24 , 2022
गणेश चतुर्थी पर नहीं होगा टीकाकरण, मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ने हर्ष जताया उज्जैन। हिंदू आस्था के पर्व गणेश चतुर्थी 31 अगस्त को आयोजित होने वाला टीकाकरण महाअभियान को प्रदेश शासन ने परिवर्तित कर 7 सितंबर कर दिया है। शासन द्वारा तिथि परिवर्तित करने पर राज्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष मनोहर गिरी, स्वास्थ्य […]