व्‍यापार

PM Modi ने इन सेक्टर्स को तेज विकास के लिए ज्यादा लोन बांटने की दी सलाह

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने तेज विकास दर हासिल करने और इकॉनमी को महामारी-महंगाई (epidemic inflation) के दबाव से बाहर लाने का मंत्र दिया है। उन्‍होंने कहा कि तेज आर्थिक विकास में बैंकों की भूमिका सबसे महत्‍वपूर्ण रहेगी।

मोदी ने बैंकों से अपील करते हुए कहा, ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े बिजनेस को जितना हो सके आर्थिक मदद दें। इसके अलावा शून्‍य कार्बन उत्‍सर्जन जैसे प्रोजेक्‍ट (projects like emissions), हेल्‍थ इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर (health infrastructure), अंतरिक्ष (Space), निर्यात और स्‍टार्टअप (Export and Startup) को भी बड़ी संख्‍या में लोन दिए जाने की जरूरत है। ‘financing for growth and aspirational economy’ विषय पर आयोजित वर्चुअल इवेंट में मोदी ने बजट-2022 के प्रावधानों को जल्‍द लागू करने का सुझाव दिया।


मोदी ने कहा कि बैंकों को ऑर्गेनिक फार्मिंग (organic farming) से जुड़े बिजनेस को तत्‍काल लोन देना चाहिए। इसके अलावा मधुमक्‍खी पालन, वेयरहाउसिंग, फूड प्रोसेसिंग और कृषि उत्‍पादों की ढुलाई जैसे बिजनेस को बढ़ावा देने से ग्रामीण क्षेत्र आगे बढ़ेगा। हम इन क्षेत्रों के विकास के साथ दुनिया के चैंपियन प्‍लेयर बन सकते हैं. इसका सीधा मतलब है कि ग्रामीण क्षेत्र ही पूरे इकॉनमी की अगुवाई करेगा, अगर उसे बेहतर आर्थिक मदद दी जाए।

प्रधानमंत्री ने कहा, स्‍टार्टअप, निर्यात और रिन्‍यूवेबल एनर्जी (Startups, Exports and Renewable Energy) से जुड़े नए उद्यमों को सहारे की जरूरत है। बैंकों को इन्‍हें आगे बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभानी होगी। इससे न सिर्फ कोविड प्रभावित अर्थव्‍यवस्‍था (covid affected economy) को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी, बल्कि लाखों की संख्‍या में नए रोजगार भी पैदा हो सकेंगे। बैंकों के दम पर ही आत्‍मनिर्भर भारत का अभियान पूरा हो सकता है। प्रधानमंत्री ने कुछ खास सेक्टर्स को विकास का गेमचेंजर बताया। उन्होंने कहा, ‘ड्रोन, अंतरिक्ष और भू-स्‍थानिक (Geospatial) सेक्‍टर्स को सपोर्ट किया जाए तो ये गेमचेंजर साबित हो सकते हैं। उन्‍होंने कहा कि आखिर हम क्‍यों न इन क्षेत्रों में दुनिया के टॉप-3 देशों में आने का सपना देखें। क्‍या हमारे संस्‍थान इस महत्‍वाकांक्षा को पूरा करने में सहयोग नहीं करेंगे। हमें गांवों के उत्‍पादों को बढ़ाने और उन्‍हें ग्‍लोबल मार्केट तक पहुंचाने में मदद करनी चाहिए।

Share:

Next Post

समाज को आईना दिखाती पाकिस्तानी वेब सीरीज Mrs & Mrs Shamim

Wed Mar 9 , 2022
एक्ट्रेस सबा कमर और नौमान इजाज की अदाकारी से सजी पाकिस्तानी वेब सीरीज (pakistani web series) मिसेज एंड मिसेज शमीम (Mrs & Mrs Shamim) का दर्शक बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। साधारण तरीके से गहरा संदेश देती इस सीरीज की कहानी काफी दिलचस्प है। सीरीज का ट्रेलर सोशल मीडिया (social media) पर खूब […]