विदेश

PM Modi अब भी हैं दुनिया के सबसे अधिक लोकप्रियता नेता, देखें ग्लोबल अप्रूवल रेटिंग

नई दिल्ली। कोरोना (Corona) काल में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की लोकप्रियता (Popularity) बरकरार है और वह दुनिया में सबसे अधिक स्वीकार्य नेता (most accepted leader in the world) हैं। अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म (American data intelligence firm ) ‘मॉर्निंग कंसल्ट’ (‘Morning Consult’) द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार, स्वीकार्यता के मामले में नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अब भी अन्य वैश्विक नेताओं की तुलना में आगे चल रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की ग्लोबल अप्रूवल रेटिंग 66 फीसदी (Global Approval Rating 66%) है। डेटा के मुताबिक, कोरोना काल में भी पीएम मोदी(PM Modi)अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, ब्राजील, फ्रांस और जर्मनी सहित 13 देशों के अन्य नेताओं से बेहतर बने हुए हैं।
सर्वेक्षण के मुताबिक, कोरोना की दूसरी लहर में उनकी लोकप्रियता अथवा अप्रूवल रेटिंग में गिरावट देखी गई है, बावजूद इसके PM Modi दुनिया में टॉप पर चल रहे हैं और अन्य वैश्विक नेताओं की तुनला में उनका प्रदर्शन बेहतर है। इस अप्रूवल रेटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के बाद इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी (Italian Prime Minister Mario Draghi) का नंबर आता है, जिनकी अप्रूवल रेटिंग 65 फीसदी है। वहीं तीसरी नंबर मैक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज ओब्रेडोर (Number three Mexican President Lopez Obrador) हैं, जिनकी रेटिंग 63 फीसदी है।



विश्व नेताओं की अप्रूवल रेटिंग
‘मॉर्निंग कंसल्ट’ नियमित रूप से विश्व के नेताओं की अप्रूवल रेटिंग को ट्रैक करता है। इसके मुताबिक, पीएम मोदी के बाद दूसरा स्थान अटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी (65%) ने हासिल किया, इसके बाद मैक्सिकन राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर (63%), ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन (54%), जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल (53%), अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (53%), कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (48%), ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (44%), दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे-इन (37%), स्पेनिश स्पेन पेड्रो सांचेज़ (36%), ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो (35%), फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन (35%) और जापानी प्रधान मंत्री योशीहिदे सुगा (29%) हैं।
भारत में 2,126 वयस्कों के सैंपल साइज के साथ मॉर्निंग कंसल्ट ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग ट्रैकर ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए 66 प्रतिशत अप्रूवल दिखाया, जबकि 28 प्रतिशत ने उन्हें अस्वीकृत कर दिया। इस ट्रैकर को आखिरी बार 17 जून को अपडेट किया गया था। बता दें कि हर देश का अलग-अलग सैंपल साइज है।

क्या है मॉर्निंग कंसल्ट
गौरतलब है कि अमेरिकी डेटा कंपनी मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस फिलहाल ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इटली, जापान, मैक्सिको, दक्षिण कोरिया, स्पेन, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य में सरकारी नेताओं के लिए अप्रूवल रेटिंग को ट्रैक करता है और साप्ताहिक आधार पर नवीनतम डाटा के साथ पेज को अपडेट करता है। यह ग्लोबल अप्रूवल रेटिंग प्रत्येक देश में वयस्क निवासियों के सात-दिवसीय मूविंग ऑसत पर आधारित होती हैं और सैंपल साइज देश के अनुसार भिन्न होते हैं।

Share:

Next Post

शादी को लेकर पाकिस्तानी एक्टर का अटपटा बयान, सुनकर आप भी हो जाऐंगे हैरान

Fri Jun 18 , 2021
नई दिल्ली।पाकिस्तान (Pakistan) के युवा एक्टर फिरोज खान मलिक (Actor Feroz Khan Malik) वीडियो जॉकी (video jockey) और मॉडल (Model) होने की वजह से पाकिस्तान (Pakistan) में खासी फैन फॉलोइंग रखते हैं. खास तौर पर युवा वर्ग में उनके खासे चाहने वाले हैं. लेकिन ऊंचे मुकाम पर कोई पहुंच गया शख्स अगर अपने फैन्स को […]