बड़ी खबर राजनीति

PM मोदी ने उठाया ‘गमोसा अपमान’ का मुद्दा, कहा- कांग्रेस को…

कोकराझार। असम विधानसभा चुनाव 2021 (Assam Assembly Election 2021) में गुरुवार को दूसरे चरण का मतदान जारी है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) उत्तर-पूर्वी राज्य पहुंचे हैं। कोकराझार में उन्होंने असम के लोगों के कल्याण के लिए काम करने की बात कही है। साथ ही उन्होंने क्षेत्र के विकास का वादा किया है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और विपक्षी दलों पर निशाना साधा है। खास बात है कि दूसरे चरण के मतदान में असम की 39 सीटों पर सियासी दांव खेला जा रहा है। आज मतदाता 345 उम्मीदवारों का फैसला कर रहे हैं।

गुरुवार को कोकराझार में पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं आपके घर के सदस्य की तरह हूं, इसलिए आपका मुझ पर पूरा अधिकार है। हम मिलकर इस विश्वास को दिनों दिन और मजबूत करेंगे। हम मिलकर इस क्षेत्र का विकास करेंगे। हम मिलकर यहां की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाएंगे।’ उन्होंने कहा ‘असम में पहले चरण की वोटिंग में असम के लोगों ने NDA को भरपूर आशीर्वाद दिया है। पहले चरण की वोटिंग में असम ने डबल इंजन की सरकार की भव्य विजय पर मुहर लगा दी है।’


पीएम ने बोडोलैंड के विकास को लेकर भी बात की। उन्होंने क्षेत्र में विकासकार्यों का भी जिक्र किया है। उन्होंने कहा, ‘आज बीटीआर का विस्तार भी हुआ है और विकास की नई शुरुआत भी हुई है। बोडोलैंड के स्थायी विकास के लिए हमारा मंत्र है- पीस, प्रोग्रेस और प्रोटेक्शन यानी, शांति, समृद्धि और सुरक्षा।’ उन्होंने कहा कि कोकराझार में तेज रफ्तार से मेडिकल कॉलेज की स्थापना का काम चल रहा है।

विकास के लिए 1500 करोड़ रुपये का पैकेज मुहैया कराया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘असम के निरंतर विकास के लिए डबल इंजन की सरकार जरूरी है। केंद्र में भी एनडीए सरकार, राज्य में भी एनडीए सरकार। जब दोनों की ताकत लगती है, तो और तेजी से काम होते हैं।’

पीएम ने असम रैली के दौरान वायरल हुए वीडियो का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा, ‘कल पूरे असम ने देखा है कि कैसे असम की पहचान, असम की बहनों के श्रम के प्रतीक, गमोसा का सरेआम अपमान किया गया। असम को प्यार करने वाला हर व्यक्ति, इन तस्वीरों को देखकर बहुत आहत है, गुस्से में है। इस अपमान की सजा कांग्रेस को तो मिलेगी ही, पूरे महाझूठ को मिलेगी।’


उन्होंने यहां भी कांग्रेस को हिंसा के मुद्दे पर घेरा। पीएम ने कहा, ‘कांग्रेस एक महाझूठ बनाकर, एक बार फिर कोकराझार सहित पूरे बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन को छलने निकली है।’ उन्होंने कहा, ‘जिस दल के नेताओं ने कोकराझार को हिंसा की आग में झोंका था, आज कांग्रेस ने अपना हाथ और अपना भाग्य उन लोगों को थमा दिया है।’ उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस के कुशासन ने कैसे कोकराझार को सालों साल झुलसने दिया ये आप और हम कभी भी भूल नहीं सकते हैं। कोकराझार के युवा, बहनें और यहां का हर नागरिक हिंसा का वो दौर भूला नहीं है।’

उत्तर-पूर्वी राज्य में रैली के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। उन्होंने पार्टी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, ‘पूरा हिंदुस्तान जानता है कि यहां के नौजवानों में फुटबॉल बहुत फेमस है। उन्हीं की भाषा में कहूं तो कांग्रेस और उसके महाझूठ को फिर ‘रेड कार्ड’ दिखा दिया गया है।’ पीएम ने कहा, ‘ये चुनाव महाजोत के महाझूठ और डबल इंजन के महाविकास के बीच है।’

रैली में पीएम ने कांग्रेस पर जनता से विश्वासघात करने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा, ‘ऐसी कोई जनजाति नहीं जिससे कांग्रेस ने विश्वासघात नहीं किया। वहीं NDA सरकार, कोच, राजबोन्शी, मोरान, मोटोक, सूतिया, सभी जनजातियों के हित में कदम उठा रही है। इसके लिए नई डेवलपमेंट काउंसिल बनाने का काम यहां तेजी से चल रहा है।’ उन्होंने राज्य में हिंसा के मुद्दे पर भी कांग्रेस को घेरा।

उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस के लंबे शासन ने असम को बम, बंदूक और ब्लॉकेड में झोंक दिया था। NDA ने असम को शांति और सम्मान की सौगात दी है।’ 126 सीटों वाले असम में एक चरण का मतदान बाकी है। इसकी प्रक्रिया 6 अप्रैल को पूरी की जाएगी। तीसरे चरण में 40 सीटों पर मतदान होना है। इस दौरान 337 उम्मीदवार मैदान में होंगे। मतगणना 2 मई को होगी।

Share:

Next Post

करोड़ों के चिटफंड घोटाले का आरोपी बोला- मैं तो कभी इंदौर आया ही नहीं

Thu Apr 1 , 2021
तीन अन्य आरोपियों को राजस्थान की जेलों से ईओडब्ल्यू लेगा रिमांड पर इंदौर। ईओडब्ल्यू (EoW)ने करोड़ों के चिटफंड घोटाले (Chitfund Scam) के एक आरोपी को जेल से रिमांड पर लिया है। उसका कहना है कि मैं तो कभी इंदौर आया ही नहीं। अब राजस्थान की जेलों में बंद तीन और आरोपियों को जेल से इंदौर […]