देश राजनीति

PM मोदी ने कहा, नेता हो या रिश्‍तेदार अभी चीता देखने के लिए घुसने भी नहीं देना

श्‍योपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अपने जन्मदिन के मौके पर अफ्रीकी देश नामीबिया (African country Namibia) से लाए गए चीतों (cheetahs) को मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में बने बाड़े में आजाद कर दिया। इसी दौरान चीतों को बाड़े में छोड़ने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चीता मित्रों (cheetah friends) से संवाद किया। प्रधानमंत्री ने चीता मित्रों से पूछा कि आपको पता है कि सबसे पहली मुसीबत क्या आने वाली है। सबसे बड़ी समस्या नेता लोग करेंगे, मेरे जैसे। उन्होंने कहा कि अभी कई लोग आप पर चीते को दिखाने के लिए दबाव बनाएंगे, लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है।

इस दौरान प्रधानमंत्री ने चीता मित्रों से कहा, ‘आप जैसे ही यह काम शुरू करोगे, सबसे पहली मुसीबत क्या आने वाली है? सबसे बड़ी समस्या नेता लोग करेंगे, मेरे जैसे। आपको बताया गया होगा कि थोड़े दिनों तक चीता देखने के लिए नहीं आना है। उन्हें अभी यहां के मौसम में ढलने देना है। इसके बाद वे बड़ी जगह पर जाएंगे, वहां इन्हें ढलने देना है। लेकिन हम नेता लोग आ जाएंगे। नेताओं के रिश्तेदार आ जाएंगे। टीवी वाले आ जाएंगे। आप पर दबाव डालेंगे। अफसरों पर दबाव डालेंगे।’



प्रधानमंत्री ने चीता मित्रों से कहा कियह आपका काम है कि किसी को घुसने नहीं देना। मैं भी आऊं तो मुझे घुसने नहीं देना। मेरे नाम से मेरा कोई रिश्तेदार भी आ जाए तो उन्हें भी घुसने नहीं देना। जब तक चीतों के यहां के मौसम में व्यवस्थित होने का समय पूरा नहीं होता है, तब तक किसी को घुसने नहीं देना।

आपको जानकारी के लिए बतादें कि जहां पर यह चीता छोड़े गए हैं वहा चीता मित्र लगभग 400 युवाओं का समूह है, जिन्हें चीतों के महत्व के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए प्रशिक्षित किया गया है। चीता मित्रों से बातचीत में प्रधानमंत्री ने कहा कि जब तक चीते अपने नए बसेरे के अभ्यस्त नहीं हो जाते, जब तक वे उनके (मोदी) सहित किसी को भी केएनपी के अंदर नहीं जाने दें। प्रधानमंत्री ने याद किया कि कैसे उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए गिर में एशियाई शेरों की रक्षा की लिए गांव वालों को शामिल किया था।

Share:

Next Post

क्वीन एलिजाबेथ को अंतिम विदाई देने लंदन पहुंची राष्ट्रपति मुर्मू, बाइडेन समेत कई वर्ल्ड लीडर भी पहुंचे

Sun Sep 18 , 2022
लंदन । ब्रिटेन क्वीन एजिजाबेथ द्वितीय (Britain Queen Elizabeth II) के निधन के बाद 19 सितंबर को उनका अंतिम संस्कार (Funeral) किया जाना है. देश-विदेश के कई शीर्ष नेता क्वीन को आखिरी विदाई देने लंदन (London) पहुंच रहे हैं. भारत (India) की ओर से राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू (President Daupadi Murmu) इस दौरान लंदन पहुंची है. […]