बड़ी खबर

इजरायल-हमास युद्ध के बीच PM मोदी ने फिलिस्तीन के राष्ट्रपति से की बात

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास (Palestine President Mahmoud Abbas) से बात की है. इस बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने गाजा के अल अहली अस्पताल (Gaza’s Al Ahli Hospital) में नागरिकों की मौत पर भी अपनी संवेदना व्यक्त की. पीएम मोदी ने इस दौरान स्पष्ट किया कि भारत फिलिस्तीन (Palestine) के लोगों के लिए मानवीय मदद जारी रखेगा. क्षेत्र में आतंकवाद, हिंसा और बिगड़ती सुरक्षा स्थिति पर अपनी गहरी चिंता साझा की. इजरायल-फिलिस्तीन मुद्दे (Israel-Palestine issues) पर भारत की लंबे समय से चली आ रही सैद्धांतिक स्थिति को दोहराया.

आपको बता दें कि गाजा में फिलीस्तीनियों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,785 हो गया है. गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इजरायल द्वारा युद्ध की घोषणा के बाद से गाजा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,785 तक पहुंच गई है, जिनमें 1,524 बच्चे, 1,000 महिलाएं और 120 बुजुर्ग लोग शामिल हैं. इसके अलावा 12,493 अन्य घायल हुए हैं, जिनमें 3,983 बच्चे और 3,300 महिलाएं शामिल हैं.

गौरतलब है कि इजरायल और हमास के बीच जारी जंग को आज 12 दिन हो चुके हैं. पिछले 12 दिनों में इस जंग में कई बड़े अपडेट सामने आए हैं. जैसे एक दिन पहले ही अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन अपने इजरायल दौरे पर तेल अवीव पहुंचे थे. यहां उन्होंने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की थी.


सिर्फ जो बाइडेन ही नहीं बल्कि ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक भी इजरायल के दौरे पर पहुंचे थे. गुरुवार को तेल अवीव पहुंचे सुनक ने कहा कि इस मुश्किल समय में ब्रिटेन इजरायल के साथ खड़ा है. हालांकि, ईरान, जॉर्डन, लेबनान समेत कई मुस्लिम देश इजरायल के विरोध में लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. लेकिन, इसकी फिक्र किए बिना इजरायल लगातार गाजा पर एयरस्ट्राइक कर रहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमले को अंजाम देने के लिए आतंकी संगठन हमास ने पूरा प्लान पहले ही तैयार कर लिया था. प्लान को हमास की 5 यूनिट्स ने अंजाम दिया. सबसे पहले 7 अक्टूबर की सुबह 6.30 बजे मिसाइल यूनिट के जरिए 3 हजार रॉकेट दागे गए. इतने बड़े हवाई हमले से इजरायल के लोग सकते में आ गए. फिर एयरबॉर्न यूनिट के जरिए पैराग्लाइडर से आतंकी इजरायल में घुसे. फिर कमांडो यूनिट ने जमीन पर बाड़ काटी और गाजा पट्टी से आतंकी इजरायल में दाखिल हुए. इस दौरान हमास की ड्रोन यूनिट हमला करने और सूचना जुटाने में जुटी रही. इजरायल का अनुमान है हमास के करीब 1000 लड़ाकों ने घुसपैठ की.

Share:

Next Post

ICP अटारी पर नितिन गडकरी ने फहराया देश का सबसे ऊंचा तिरंगा, पाकिस्तान तक दिखाई देगा

Thu Oct 19 , 2023
नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) गुरुवार को अमृतसर पहुंचे। गडकरी ने आईसीपी अटारी (icp attic) पर देश का सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज (Highest national flag of the country) फहराया। इस तिरंगे की ऊंचाई 418 फुट है। यह तिरंगा पाकिस्तान तक साफ दिखाई देगा (clearly visible till Pakistan)। गडकरी […]