बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

प्रधानमंत्री मोदी 15 नवंबर को भोपाल में जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा 

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में आगामी 15 नवंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) भी भोपाल (Bhopal) जाएंगे। इस दिन बिरसा मुंडा की जयंती (Birsa Munda’s birth anniversary) को जनजातीय गौरव दिवस(Tribal Pride Day) के रूप में मनाया जाता है, इसमें भाग लेने के लिए  इस आयोजन की तैयारियां तेज हो गई हैं।
बिरसा मुंडा की जयंती (Birsa Munda’s birth anniversary) पर राज्य में मनाए जाने वाले जनजातीय गौरव दिवस(Tribal Pride Day) मनाया जाने वाला है। इस आयोजन को जोरशोर से मनाए जाने की तैयारियां भी शुरू हो चुकी है। इसी को लेकर अनुसूचित जनजाति मोर्चा की बैठक भी आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि हमें यह प्रयास करना है कि प्रदेश के हर क्षेत्र के जनजातीय बंधु इस आयोजन में अपनी पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हों।



बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इसके लिए पंचायतों से लेकर राजधानी तक तैयारियां की जाएंगी। उन्होंने कहा कि जनजातीय गौरव दिवस पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिनकी सफलता और प्रचार-प्रसार के लिए पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी योजना बनाकर काम करें।

Share:

Next Post

पीओके के बलूच इलाके में खाई में गिरी बस, 23 लोगों की मौत

Thu Nov 4 , 2021
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर(Pakistan occupied Kashmir) में बुधवार को एक बस के गहरी खाई में गिर (bus fell into a deep gorge) जाने से 23 लोगों की मौत (23 people died) हो गई जबकि आठ अन्य घायल हो गए। पुलिस(Police) ने यह जानकारी दी। पुलिस (Police) के मुताबिक सुधनोती जिले में यह हादसा […]