विदेश

पीओके के बलूच इलाके में खाई में गिरी बस, 23 लोगों की मौत

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर(Pakistan occupied Kashmir) में बुधवार को एक बस के गहरी खाई में गिर (bus fell into a deep gorge) जाने से 23 लोगों की मौत (23 people died) हो गई जबकि आठ अन्य घायल हो गए। पुलिस(Police) ने यह जानकारी दी।
पुलिस (Police) के मुताबिक सुधनोती जिले में यह हादसा उस समय हुआ जब एक यात्री बस जिले के बलूच इलाके (Baloch area) से पंजाब के रावलपिंडी(Rawalpindi of Punjab) की ओर जा रही थी। पुलिस ने बताया कि बस तकनीकी खराबी की वजह से सड़क से 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में महिलाओं और बच्चों सहित कुल  23 लोगों की मौत हो गई।
पाकिस्तानी दैनिक डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक सड़क किनारे एक विक्रेता दुर्घटना की सूचना फोन के जरिये मस्जिद में दी। इसके बाद मस्जिद से लाउडस्पीकर पर एलान कर ग्रामीणों से राहत एवं बचाव के लिए दुर्घटनास्थल पर जाने के लिए कहा गया। 



उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर एक पहाड़ी इलाका है, जहां खतरनाक सड़कें हैं। इस इलाके में खराब सड़कों और ड्राइवरों की लापरवाही से अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं।

Share:

Next Post

जब Sara Ali Khan को लगा उनके पिता गालियां देते है और मां पोर्न साइट चलाती है

Thu Nov 4 , 2021
मुंबई। सारा अली खान (Sara Ali Khan ) अपने बिंदास नेचर के लिए जानी जाती हैं. बबली, हैपनिंग और एंटरटेनिंग सारा अली खानसारा अली खान (Sara Ali Khan ) अपने एक इंटरव्यू को लेकर चर्चा में हैं. जहां सारा अली खान (Sara Ali Khan ) ने अपने पेरेंट्स अमृता सिंह (Amrita Singh) और सैफ अली […]