बड़ी खबर

PM मोदी हिंसा ग्रस्त सूडान में फंसे भारतीयों से संबंधित स्थिति की समीक्षा करेंगे, बुलाई बैठक

नई दिल्ली: सूडान में भारतीयों से संबंधित स्थिति की समीक्षा के लिए पीएम नरेंद्र मोदी एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे. न्यूज एजेंसी एएनआई ने पीएमओ सूत्रों के हवाले से इस बारे में जानकारी दी. सूडान में वहां की रैपिड सपोर्ट फोर्स (RSF) और सूडान आर्म्ड फोर्सेज (SAF) के बीच भयंकर सशस्त्र संघर्ष चल रहा है. इसका असर वहां रह रहे भारतीयों पर भी पड़ रहा है. सूडान के दो सशस्त्र बलों के बीच इस आतंरिक युद्ध के कारण कई भारतीय वहां फंस गए हैं. भारतीय विदेश मंत्रालय ने सूडान स्थित अपने दूतावास की मदद से उन्हें सुरक्षित जगहों पर रखा है.


विदेश मंत्री (EAM) एस जयशंकर ने गुरुवार को कहा था कि सरकार सूडान में फंसे भारतीयों के साथ लगातार संपर्क में है, जहां सूडान के सेना प्रमुख अब्देल फत्ताह अल-बुरहान और उनके डिप्टी मोहम्मद हमदान डागलो के वफादार बलों के बीच लड़ाई जारी है. मोहम्मद हमदान डागलो सूडान के अर्धसैनिक बल रैपिड सपोर्ट फोर्स (RSF) के चीफ हैं. सैन्य और राजनीतिक संकट के बीच सूडान में बड़ी संख्या में भारतीय फंसे हुए बताए जा रहे हैं, हालांकि उनकी संख्या के बारे में सरकार की ओर से अब तक कोई जानकारी नहीं दी गई ​है.

Share:

Next Post

इलाज के नाम पर गर्म सरिये से दागा बच्चों को, MP के जिले में आज भी जारी है खतरनाक परंपरा

Fri Apr 21 , 2023
झाबुआ: मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले से दर्दनाक खबर है. यहां अंधविश्वास के नाम पर बच्चों को डाम देना या गर्म सरिये से दागने की परंपरा आज भी जारी है. यहां लोग सर्दी-जुकाम और निमोनिया से पीड़ित बच्चों को डॉक्टर से पहले तांत्रिक के पास ले जाते हैं. ऐसे ही तीन बच्चों का इलाज जिला […]