विदेश

यूक्रेन को करना था तबाह, रूस ने गलती से अपने शहर पर ही कर दिया हमला

मास्को: रूस और यूक्रेन के बीच फरवरी, 2022 से युद्ध जारी है. इस युद्ध के बीच अब ऐसी खबर आ रही है क‍ि रूसी बॉम्बर फाइटर जेट ने गलती से अपने ही शहर पर बम ग‍िरा द‍िये हैं. इस बमबारी में दो मह‍िलाएं घायल हो गई हैं और कई इमारतें ध्‍वस्‍त हो गई हैं. कई कारों को भी क्षत‍ि पहुंची है. फाइटर जेट यूक्रेन पर हमले के लिए जा रहा था, जब गलती से पायलट ने बम इजेक्ट कर दिया.

बम रूस के बेलगोरोद (Belgorod) शहर में जाकर गिरा. हमले से बड़े नुकसान का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि ज‍िस जगह पर बम गिरा वहां शहर के बीचों बीच एक 20 मीटर का गड्ढा बन गया है. ये जानकारी रूसी रक्षा मंत्रालय के हवाले से दी गई है. रूस-यूक्रेन युद्ध को एक साल से ज्‍यादा का वक्‍त हो गया है लेक‍िन पहली बार रूसी सेना से ऐसी गलती हुई है.

एनडीटीवी में प्रकाश‍ित एक र‍िपोर्ट के मुताब‍िक इस धमाके के बाद हुए नुकसान की कई तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही हैं. स्थानीय अधिकारियों ने गुरुवार की शाम को बेलगोरोद में एक बड़े विस्फोट की सूचना दी, जिसमें कहा गया कि विस्फोट से शहर के केंद्र में एक गड्ढा हो गया और दो महिलाएं घायल हो गईं.

बेलगोरोद के गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लैडकोव ने कहा कि विस्फोट से शहर के लोग सहम गए. इस धमाके में 4 अपार्टमेंट और 4 कारें क्षतिग्रस्त हो गईं. बिजली लाइन के खंभे गिर गए. ग्लैडकोव ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर कहा क‍ि एक विस्फोट हुआ. जांचकर्ता और आपात मंत्रालय के प्रतिनिधि घटनास्थल पर मौजूद हैं.


उन्होंने कहा कि विस्फोट के परिणामस्वरूप, शहर के केंद्र में करीब 20 मीटर चौड़ा (65 फीट) एक “विशाल” गड्ढा बन गया है. ग्लैडकोव और बेलगोरोद के मेयर वैलेन्टिन डेमिडोव ने सोशल मीडिया पर नुकसान की तस्वीरें पोस्ट कीं. एक तस्वीर में अपार्टमेंट की इमारत के बाहर गंभीर मुद्रा में स्थानीय लोगों को मंडराते हुए देखा जा सकता है. इसमें एक महिला एक छोटे कुत्ते को पकड़े हुए है और पास में एक दमकल की गाड़ी है.

अन्य फोटो में विस्फोट से अपार्टमेंट के अंदरूनी भाग को हुए नुकसान को दिखाया गया है. इस हमले को लेकर स्थानीय अधिकारियों का कहना है क‍ि विस्फोट का कारण क्या था उन्हें नहीं मालूम. लेकिन रूसी रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि एक लड़ाकू विमान ने बेलगोरोद के ऊपर गोला-बारूद दाग दिया था.

रूसी समाचार एजेंसियों द्वारा दिए गए बयान में कहा गया है कि यह घटना स्थानीय समयानुसार 22:15 बजे हुई. प्रारंभिक जानकारी का हवाला देते हुए, ग्लैडकोव ने कहा कि एक महिला को सिर में चोट लगने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जबकि एक अन्य महिला का घटनास्थल पर ही इलाज किया गया था. डेमिडोव ने कहा कि क्षतिग्रस्त इमारतों के निवासियों को अस्थायी रूप से होटलों में ले जाया जाएगा.

Share:

Next Post

PM मोदी हिंसा ग्रस्त सूडान में फंसे भारतीयों से संबंधित स्थिति की समीक्षा करेंगे, बुलाई बैठक

Fri Apr 21 , 2023
नई दिल्ली: सूडान में भारतीयों से संबंधित स्थिति की समीक्षा के लिए पीएम नरेंद्र मोदी एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे. न्यूज एजेंसी एएनआई ने पीएमओ सूत्रों के हवाले से इस बारे में जानकारी दी. सूडान में वहां की रैपिड सपोर्ट फोर्स (RSF) और सूडान आर्म्ड फोर्सेज (SAF) के बीच भयंकर सशस्त्र संघर्ष चल […]