बड़ी खबर

प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों को दिया नए साल का तोहफा- खाते में भेजी 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि


नई दिल्ली । नए साल (New Year) के पहले दिन को देश के अन्नदाताओं (Farmer) के नाम करते हुए प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने देश के 10 करोड़ से ज्यादा (More than 10 crore) किसान परिवारों (Farmer Families ) को पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत 10वीं किस्त को जारी करते हुए 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि (More than 20000 crores Rs) को ट्रांसफर (Transfer) किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के 10 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को नए साल का तोहफा देते हुए पीएम किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त को जारी कर दिया।


शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत राशि ट्रांसफर करने के साथ ही प्रधानमंत्री ने देश के लगभग 351 किसान उत्पादक संगठनों को 14 करोड़ रुपये से अधिक का इक्विटी अनुदान भी जारी किया। इससे देश के 1.24 लाख से अधिक किसानों को लाभ मिलने का दावा किया जा रहा है।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही कई एफपीओ के साथ बातचीत करते हुए उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी भी ली। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, तमिलनाडु और गुजरात के अलावा अन्य कई राज्यों के किसानों के साथ बातचीत भी की।

आपको बता दें कि, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत, पात्र लाभार्थी किसान परिवारों को 6000 रुपये का वित्तीय लाभ प्रति वर्ष प्रदान किया जाता है। इसे हर 4 महीने के अंतराल पर 2000 रुपये की तीन समान किस्तों में दिया जाता है। इस धनराशि को सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है। इस योजना के तहत, अब तक 1.6 लाख करोड़ रुपये से अधिक की सम्मान राशि किसानों को दी जा चुकी है।

Share:

Next Post

भारत में ओमिक्रॉन के कुल 1431 मरीज, महाराष्ट्र- दिल्ली में सबसे ज्यादा मामले

Sat Jan 1 , 2022
नई दिल्ली। भारत (India) में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के अभी तक 23 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों में 1431 मरीज (1431 patients) सामने आए हैं, जिसमें से 488 मरीज संक्रमण से ठीक हो गए हैं। ओमिक्रॉन संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले (Highest Number of Cases) महाराष्ट्र (Maharashtra) और राजधानी दिल्ली (Delhi) में […]