बड़ी खबर

प्रधानमंत्री मोदी का जर्मन उद्यमियों और युवाओं से आग्रह, भारत में निवेश करें


बर्लिन ।‌ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने भारतीय (Indian) एवं जर्मन उद्योगपतियों (German Businessmen) के साथ बातचीत की और उनसे भारत में निवेश करने का आग्रह किया। साथ ही, अपनी सरकार द्वारा किए गए सुधारों का भी उल्लेख किया। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘प्रधानमंत्री ने सरकार द्वारा किए गए व्यापक सुधारों पर जोर दिया और भारत में स्टार्ट-अप और यूनिकार्न की बढ़ती संख्या को रेखांकित किया।’

इस आयोजन में दोनों देशों की सरकारों के शीर्ष प्रतिनिधियों और दोनों पक्षों के चुनिंदा मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) ने हिस्सा लिया। इस दौरान जलवायु सहयोग, आपूर्ति श्रृंखला, अनुसंधान और विकास जैसे विषयों पर चर्चा की गई।



भारतीय व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सीआइआइ अध्यक्ष एवं बजाज फिनसर्व के प्रबंध निदेशक संजीव बजाज ने किया। बाबा एन. कल्याणी, सीके बिड़ला, पुनीत चटवाल, सलिल सिंघल, सुमंत सिन्हा, दिनेश खरा, सीपी गुरनानी और दीपक बागला भारतीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे।

जर्मन व्यापार प्रतिनिधिमंडल में सीमेंस, बीएएसएफ, बाश, फाक्सवैगन, जीएफटी टेक्नोलाजीज शेफलर और ड्यूशे बैंक के प्रतिनिधि शामिल थे। इस बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी हिस्सा लिया।

Share:

Next Post

देश और दुनिया में ईद की धूम, जामा मस्जिद में अदा की गई नमाज

Tue May 3 , 2022
नई दिल्‍ली । दुनियाभर में सोमवार को चांद दिखने के बाद आज धूमधाम से ईद-उल-फितर(Eid-ul-Fitr) का त्योहार मनाया जा रहा है. ईद का त्योहार मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए काफी बड़ा त्योहार होता है. रमजान (Ramadan 2022) के पाक महीने में रोजा रखने के बाद ईद-उल-फितर भाईचारे और अमन का पैगाम लेकर आती है. […]