देश

पीएम मोदी UP के सिद्धार्थनगर में 9 मेडिकल कॉलेजों का करेंगे शुभारंभ

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पूर्वांचल के दौरे पर हैं। उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव (UP Assembly Election) से पहले पीएम मोदी (pm modi) की यह दौरे काफी अहम है और इसे मिशन यूपी 2022 के रूप में देखा जा रहा है।अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी सिद्धार्थनगर से 9 मेडिकल कॉलेजों का शुभारंभ करेंगे और वाराणसी में पीएम मोदी 5 हजार 200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की भी शुरुआत करेंगे। साथ ही वो यहां मौजूद जनसभा को भी संबोधित करेंगे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Health Minister Mansukh Mandaviya)  ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा, ‘एक दिन में 9 मेडिकल कॉलेज (Medical Collage)  खोलना कोई आम बात नहीं है. इन मेडिकल कॉलेजों से वर्तमान और आने वाली पीढ़ी दोनों को फायदा होगा। पीएम मोदी के शासन ने तहत चिकित्सा, शिक्षा और शासन में सुधार हुआ है।

भारत सरकार (Indian Fovernment)  ने देश में 157 मेडिकल कॉलेज खोले हैं। ‘ और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में 9 मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम नरेंद्र मोदी को ‘भगवान बुद्ध की मूर्ति’ भेंट कीसिद्धार्थनगर के अलावा अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को दिवाली से पहले बड़े तोहफे देंगें. पीएम मोदी सिद्धार्थनगर में 9 मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे और वाराणसी में 5 हजार 200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की भी शुरुआत करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) दोपहर करीब साढ़े बारह बजे वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी को जाम मुक्त बनाने के लिए बने रिंग रोड का भी उद्घाटन करेंगे. वाराणसी में कुल 3 फेज में रिंग रोड बनाए जाने की योजना है, जिसके 2 फेज बनकर तैयार हैं. फिलहाल तीसरे फेज का काम जारी है।
वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का ड्रीम प्रोजेक्ट बनकर तैयार हो गया है और पीएम मोदी 17 किलोमीटर लंबा रिंग रोड का उद्घाटन करेंगे. नेशनल हाईवे 2 से गाजीपुर हाईवे तक रिंग रोड बना है. राजातालाब से लेकर हरौआ तक बनकर तैयार हुए रिंग रोड की वजह से वाराणसी के आसपास के जिलों में जाने के लिए अब शहर में प्रवेश नहीं करना होगा. रिंग रोड एयरपोर्ट से भी सीधे जुड़ा है. बता दें कि वाराणसी में कुल 3 फेज में रिंग रोड बनने की शुरुआत हुई थी और 2 फेज का काम पूरा हो चुका है, जबकि तीसरे फेज का काम जारी है. वाराणसी में कुल 60 किलोमीटर का रिंग रोड का जाल बिछाया जा रहा है. तीसरा फेज चंदौली-गाजीपुर को जोड़ेगा और यह सबसे लंबा प्रोजेक्ट है।


पीएम मोदी दौरे के दौरान अपने संसदीय क्षेत्र में ‘प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना’ की भी शुरुआत करेंगे. प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना (PMASBY) देश भर में स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए सबसे बड़ी अखिल भारतीय योजना में से एक होगी. PMASBY योजना का उद्देश्य शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में सार्वजनिक स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे में महत्वपूर्ण अंतराल को भरना है. 5 लाख से अधिक आबादी वाले सभी जिलों में क्रिटिकल केयर सेवाएं उपलब्ध रहेंगी. इसके साथ ही सभी जिलों में एकीकृत जन स्वास्थ्य प्रयोगशालाएं भी स्थापित होंगी. इसके अलावा राष्ट्रीय एक स्वास्थ्य संस्थान, 4 नए राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान स्थापित किए जाएंगे. आईटी सक्षम रोग निगरानी प्रणाली विकसित की जाएगी।

 

Share:

Next Post

भारत में भ्रामक खबरों और हिंसा फैलाने का माध्यम बना फेसबुक, कंपनी की अंदरूनी रिपोर्ट में खुलासा

Mon Oct 25 , 2021
न्यूयॉर्क । भारत में फेसबुक (Facebook) फरेब, भ्रामक खबरें (false news) और हिंसा फैलाने (spreading violence) का माध्यम बन गया है। कंपनी की एक अंदरूनी रिपोर्ट (Report) में इसका खुलासा हुआ है। भारत उसके लिए विश्व का सबसे बड़ा बाजार है, लेकिन खामियां सुधारने के लिए उठाए उसके कदम, लोगों की जान की कीमत पर […]