बड़ी खबर

PM मोदी के आर्थिक सलाहकार ने की संविधान बदलने की बात तो भड़का विपक्ष, कहा- BJP-RSS की घृणित सोच आई सामने

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के चेयरमैन बिबेक देबरॉय के संविधान को लेकर लिखे एक लेख पर राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है. जेडीयू और आरजेडी ने लेख को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है. जेडीयू के राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन ने कहा, बिबेक देबरॉय ने जो कहा है उसने बीजेपी, RSS के घृणित सोच को फिर सामने ला दिया है.


राजीव रंजन ने कहा, इस तरह की कोशिशों को भारत कभी स्वीकार नहीं करेगा. उन्होंने भारत के संविधान को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ संविधान बताया और कहा कि बिबेक देबरॉय चाटुकारिता कर रहे हैं. वहीं, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा, ये बिबेक देबरॉय की ज़ुबान से बुलवाया गया है. ठहरे हुए पानी में कंकड़ डालो और अगर लहर पैदा हो रही तो और डालो और फिर कहो कि अरे ये मांग उठने लगी है.

Share:

Next Post

हेलमेट नहीं लगाने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ करेंगे कार्रवाई

Thu Aug 17 , 2023
एसपी सहित वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश नहीं मान रहे पुलिसकर्मी-कोई नहीं लगा रहा हेलमेट उज्जैन। शहर में पुलिस हेलमेट पहनाने को लेकर अभियान चलाने की बात करती है लेकिन ऐसा नहीं हो पाता और खुद पुलिसकर्मी ही हेलमेट नहीं पहन रहे हैं जबकि एसपी सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें निर्देश दे रखे हैं। यातायात थानाप्रभारी […]