देश

दुनियाभर में PM मोदी का जलवा – सर्वे में पीएम हैं स्वीकार्य नेता

नई दिल्ली। विश्व नेताओं की अप्रूवल रेटिंग करने वाली डेटा फर्म ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए नेट अप्रूवल 55 प्रतिशत के उच्च स्तर पर रखा है। मॉर्निंग कंसल्ट, जो कि दुनिया भर में सर्वे और शोध करती है, ने अपने नवीनतम सर्वे में कहा कि 75 प्रतिशत से अधिक लोगों ने मोदी को अप्रूव किया, जबकि 20 प्रतिशत ने अस्वीकार किया, जिससे उनकी अप्रूवल रेटिंग 55 हो गई।

जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल के लिए ये आंकड़ा 24 प्रतिशत है, जबकि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के लिए नकारात्मक है क्योंकि अधिक लोगों ने जॉनसन के काम को अस्वीकार किया। वेबसाइट के अनुसार, भारत में सर्वेक्षण का अनुमानित सैंपल साइज 2,126 था जिसमें कि मार्जिन ऑफ एरर 2.2 प्रतिशत था।

Share:

Next Post

अब हिन्द महासागर क्षेत्र में बढ़ेगी भारत की निगरानी क्षमता, ​​नौसेना खरीदेगी 10 ​​शिपबोर्न ड्रोन

Sat Jan 2 , 2021
नई दिल्ली । अ​​मेरिका से लीज पर दो सी-गार्जियन ‘अनआर्म्ड’ प्रीडेटर ड्रोन लेने के बाद अब भारतीय नौसेना हिन्द महासागर क्षेत्र में अपनी निगरानी क्षमताओं को बढ़ाना चाहती है। इसके लिए तत्काल 10 शिपबोर्न ड्रोन खरीदने जा रही है, जिसके लिए उसे केंद्र सरकार की मंजूरी मिल गई है। 1300 करोड़ की लागत से यह […]