बड़ी खबर

पीएम नरेंद्र मोदी ने सूडान में फंसे भारतीयों की स्थिति की समीक्षा के लिए की उच्चस्तरीय बैठक


नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सूडान में फंसे भारतीय नागरिकों (Stranded Indians in Sudan) की स्थिति की समीक्षा के लिए (To Review the Situation) एक उच्चस्तरीय बैठक की (Holds A High-Level Meeting) ।


सूडान के लगातार चिंताजनक होते जा रहे हालात के मद्देनजर वहां फंसे भारतीयों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए भारतीय विदेश मंत्रालय कई स्तरों पर लगातार प्रयास कर रहा है। इस उच्चस्तरीय बैठक में सूडान के हालात और भारतीयों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए किए जा रहे प्रयासों और उठाए जा रहे तमाम कदमों की समीक्षा की गई ।

दरअसल, भारत अपने नागरिकों को सूडान से सुरक्षित बाहर निकालने के लिए तैयार है लेकिन इस बारे में फैसला स्थानीय हालात को देखने और वहां फंसे भारतीयों से बात करने के बाद ही लिया जाएगा। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सूडान में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है।

Share:

Next Post

टाटा, अडानी, अंबानी ने किया बुरा हाल, 1 साल में इनके डूब गए 14 लाख करोड़ रुपए

Fri Apr 21 , 2023
नई दिल्ली: बीते एक साल में शेयर बाजार में काफी अस्थिरता देखने को मिली है. एक रिपोर्ट के अनुसार शेयर बाजार में गिरावट की वजह​बीते एक साल में 10 कंपनियों के मार्केट कैप से 50 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है. जिनमें से 5 कंपनियां ऐसी हैं जो निफ्टी का हिस्सा है. […]