देश

प्रधानमंत्री आज ग्लोबल पाटीदार बिजनेस समिट का करेंगे उद्घाटन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शुक्रवार (29 अप्रैल) को दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) के जरिए सरदारधाम द्वारा आयोजित ग्लोबल पाटीदार बिजनेस समिट (जीपीबीएस) (Global Patidar Business Summit- GPBS)) का उद्घाटन करेंगे।


प्रधानमंत्री कार्यालय ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि सरदारधाम पाटीदार समुदाय के सामाजिक-आर्थिक विकास को गति प्रदान करने के उद्देश्य से ‘मिशन 2026’ के तहत ग्लोबल पाटीदार बिजनेस समिट (जीपीबीएस) का आयोजन कर रहा है। यह शिखर सम्मेलन हर दो साल में आयोजित किया जाता है। पहले दो शिखर सम्मेलन 2018 और 2020 में गांधीनगर में आयोजित किए गए थे और अब वर्तमान शिखर सम्मेलन सूरत में हो रहा है। जीपीबीएस 2022 का मुख्य विषय “आत्मनिर्भर समुदाय से आत्मनिर्भर गुजरात एवं भारत” है।

इस शिखर सम्मेलन का उद्देश्य पाटीदार समुदाय के भीतर के छोटे, मध्यम और बड़े उद्यमों को एक साथ लाना, नए उद्यमियों को प्रोत्साहित व समर्थन करना और शिक्षित युवाओं को प्रशिक्षण तथा रोजगार संबंधी सहायता प्रदान करना है। 29 अप्रैल से लेकर एक मई तक चलने वाले इस तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन में सरकारी औद्योगिक नीति, एमएसएमई, स्टार्ट-अप, नवाचार से संबंधित विभिन्न पहलुओं को शामिल किया गया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

हाथी और इंसान अब नहीं रहे साथी

Fri Apr 29 , 2022
– ऋतुपर्ण दवे हाथियों की तेजी से घटती संख्या के बावजूद कम से कम भारत में तो ये इंसानों के लिए जानलेवा मुसीबत बने हुए हैं। सच्चाई यह है कि हाथियों की खुद की रिहाइश बेहद खतरे में है। खाने की तलाश में जंगलों से दूर उन पुराने ठौर पर आ धमकते हैं जो अब […]