इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर, भोपाल और ग्वालियर में 17 सितंबर को पीएम वर्चुअली लांच करेंगे विश्वकर्मा योजना

इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती पर नई दिल्ली में पीएम विश्वकर्मा योजना की वर्चुअली लांचिंग करेंगे। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के इंदौर, भोपाल और ग्वालियर समेत देशभर के शहरों में आयोजन होंगे, जिनमें केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे। इंदौर में सुबह 11 बजे लाभ मंडपम् में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय सामाजिक न्याय और आधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार शामिल होंगे। इसमें लगभग 750 लोगों को जोड़ने का लक्ष्य है।


आयोजन का मुख्य कर्ताधर्ता सूक्ष्म और लघु उद्योग मंत्रालय (एमएसएमई) है, जबकि नोडल एजेंसी नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) को बनाया गया है। कार्यक्रम में सांकेतिक रूप से पीएम 18 लोगों को विश्वकर्मा योजना के तहत नया व्यवसाय शुरू करने के लिए सहायता राशि देंगे। सरकार द्वारा योजना के तहत बढ़ई, नाव निर्माता, लोहार, ताला बनाने वाले, सुनार, पत्थर तोड़ने वाले, मूर्तिकार, मोची, राजमिस्त्री, टेलर, टोकरी-चटाई बनाने वाले, गुड़िया और खिलौना निर्माता समेत 18 तरह के व्यवसायियों को ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग के दौरान हितग्राही को 500 रुपए प्रतिदिन का स्टायपेंड दिया जाएगा। इसके बाद उन्हें व्यवसाय शुरू करने के लिए 18 महीने के लिए एक लाख रुपए का लोन दिया जाएगा। यदि लोन की राशि हितग्राही ने समय पर लौटा दी, तो उसे 30 महीने के लिए दो लाख रुपए तक का लोन दिया जाएगा। प्रशिक्षण लेने वाले हितग्राहियों को 15 हजार रुपए की टूल किट, प्रमाण-पत्र और पहचान पत्र भी दिया जाएगा।

Share:

Next Post

एक्ट्रेस और TMC सांसद नुसरत जहां से ED की पूछताछ, करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला

Tue Sep 12 , 2023
नई दिल्ली: टीएमसी सांसद और बांग्ला फिल्म अभिनेत्री नुसरत जहां ईडी दफ्तर पहुंचीं. मंगलवार सुबह करीब बजे साल्टलेक में सीजीओ कॉम्प्लेक्स पहुंची. फ्लैट देने के नाम पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी मामले में ईडी मंगलवार को नुसरत जहां से पूछताछ शुरू की है. आरोप है कि 2 कमरों का फ्लैट देने के नाम पर 500 […]