टेक्‍नोलॉजी

पोको ने लॉन्च किया अपना M4 PRO 5G स्मार्टफोन

भारत के तीसरे सबसे बड़े ऑनलाईन स्मार्टफोन ब्रांड, पोको (Online Smartphone Brand, Poco) ने आज अपना मिड-रेंज पॉवरहाउस (mid-range powerhouse), पोको एम4 प्रो 5जी (POCO M4 5G) प्रस्तुत किया। बोल्ड न्यू डिज़ाईन के साथ पोको एम4 प्रो 5जी में बेहतरीन 5जी-रेडी मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम और टर्बो रैम क्षमताएं हैं, जिससे डिवाईस की रैम 11 जीबी तक बढ़ जाती है और यूज़र को सुपरफास्ट मल्टीटास्किंग अनुभव प्राप्त होता है। 33 वॉट एमएमटी फास्ट चार्जिंग और दो दिन तक चलने वाली 5000 एमएएच की विशाल बैटरी के साथ पोको एम4 प्रो 5जी बेहतरीन परफॉर्मेंस देने वाली ऐसी उत्तम डिवाईस है, जो यूज़र्स को हर मामले में सर्वश्रेष्ठ अनुभव प्रदान करेगी।



इस लॉन्च के बारे में अनुज शर्मा, कंट्री डायरेक्टर, पोको इंडिया ने कहा, ‘‘पोको एम-सीरीज़ श्रृंखला ने डिज़ाईन हो या परफॉर्मेंस, हर मामले में सदैव स्मार्टफोन बाजार में हलचल मचाई है। इस बार भी, पोको एम4 प्रो 5जी सर्वश्रेष्ठ अनुभव लेकर आई है।’’

 

उन्होंने आगे कहा, ‘‘फ्यूचर-रेडी डिवाईस, पोको एम4 प्रो 5जी में मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 चिपसेट के साथ परफॉर्मेंस, शानदार गेमिंग क्षमताओं, बेहतर कैमरा परफॉर्मेंस का शानदार संगम है। आज के स्मार्टफोन यूज़र्स को सेवाएं देते हुए, पोको एम4 प्रो 5जी में मीडिया कंज़ंप्शन पर केंद्रित डीसीआई-पी3 90 हर्ट्ज़ स्मार्ट डिस्प्ले और ड्युअल स्टीरियो स्पीकर हैं। हमें खुशी है कि पोको एम4 प्रो 5जी के साथ हम एक अत्याधुनिक डिवाईस लेकर आए हैं, जिसमें किफायती मूल्य में फ्यूचर-रेडी फीचर्स का बेहतरीन मिश्रण है।’’

 

मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 प्रोसेसर की शक्ति

पोको एम4 प्रो 5जी में मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 चिपसेट बेहतरीन पॉवर प्रदान करती है। श्रेणी का यह अग्रणी प्रोसेसर उच्च एफिशियंसी और बेहतर परफॉर्मेंस प्रदान करता है। 6नैनोमीटर नोड आर्किटेक्चर पर निर्मित यह चिपसेट पोको एम4 प्रो 5जी को एक बेहतरीन पॉवर एफिशियंट डिवाईस बनाता है। लैग-फ्री परफॉर्मेंस एवं बेहतर विज़्युअल्स के साथ, इस चिपसेट में दो कॉर्टेक्स-ए76 कोर हैं, जो 2.4गीगाहर्ट्ज़ गति पर काम करती हैं तथा छः आर्म कॉर्टेक्स-ए55 एफिशिएंसी कोर 2.0गीगाहर्ट्ज़ पर काम करती हैं। इनके साथ एक समकालीन आर्म माली-जी57 ग्राफिक्स कार्ड 1068मेगाहर्ट्ज़ पर काम करती है।

 

सर्वश्रेष्ठ गेमिंग परफॉर्मेंस प्रदान करने की विरासत को आगे बढ़ाते हुए पोको एम4 प्रो को ज्यादा मूल्य प्रदान करने के लिए डिज़ाईन किया गया है। इसमें गेम टर्बो मोड है। पोको एम4 प्रो में बेहतर ग्राफिक्स और नेटवर्क ऑप्टिमाईज़ेशन द्वारा गेमिंग का शानदार अनुभव मिलता है। इमर्सिव एवं स्पष्ट ड्युअल स्पीकर सेटअप के साथ गेमिंग की परफॉर्मेंस को और ज्यादा बेहतर बनाया गया है। गेमिंग का स्तर बढ़ाने के लिए पोको की एक्स-लाईनर मोटर में हैप्टिक टच-लाईक रिस्पॉन्स दिया गया है, जो गेम के एक्शन के साथ प्रतिक्रिया में वाईब्रेट करता है। साथ ही, उपभोक्ता अब गेम टर्बो मोड में वॉईस चेंजर फीचर के साथ गेमिंग के दौरान विभिन्न आवाजों से अपने प्रतिद्वंदियों को भ्रमित कर सकते हैं।

 

जो लोग गतिशील रहते हैं, उनके लिए पोको बहुत आसान मल्टीटास्किंग लेकर आया है। इसकी यूएफएस 2.2 टेक्नॉलॉजी यूएफएस 2.1 के मुकाबले 139 प्रतिशत ज्यादा तेज राईट स्पीड प्रदान करती है, और इंटीग्रेटेड 5जी मॉडम फ्यूचर-प्रूफ्ड कनेक्टिविटी के लिए ड्युअल 5जी कॉल्स को सपोर्ट करता है। किलर लुक्स एवं अद्भुत डिस्प्ले का संगम

90 हर्ट्ज़ के 6.6’’ एफएचडी+ डिस्प्ले और 240 हर्ट्ज़ के टच सैंपलिंग रेट के साथ, पोको एम4 प्रो 5जी के विज़्युअल्स बहुत ही खूबसूरत दिखते हैं। बैटरी की एफिशियंसी बढ़ाने के लिए स्मार्ट रिफ्रेश रेट युक्त डिस्प्ले ऑटोमैटिक रूप से स्ट्रीम होने वाले कंटेंट के अनुरूप 90 हर्ट्ज़, 60 हर्ट्ज़ और 50 हर्ट्ज़ में खुद परिवर्तित हो जाता है। इस डिस्पले में वाईड कलर गेमट है, जो डीसीआई-पी3 को सपोर्ट करता है, जिससे जीवंत और स्पष्ट विज़्युअल्स मिलते हैं। सनलाईट डिस्प्ले 2.0 फीचर के साथ तेज धूप में भी कंटेंट पढ़ना बहुत आसान है।

 

अद्वितीय डिज़ाईन की एम-सीरीज़ की विरासत को आगे बढ़ाते हुए पोको एम4 प्रो 5जी दिखने में बहुत खूबसूरत है। पोको की 2022 की डिज़ाईन फिलॉसफी की शुरुआत करते हुए यह डिवाईस पॉवर ब्लैक, कूल ब्लू और पोको यलो कलर्स में उपलब्ध है और बहुत प्रीमियम, नई व अद्वितीय दिखाई देती है। यह ब्लेजि़ंग फास्ट साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर पॉवर बटन, 3.5 मिमी. हाई-रेज़ ऑडियो जैक एवं आईआर ब्लास्टर के साथ एक संपूर्ण पैकेज है।

 

50 मेगापिक्सल की शानदार कैमरा शक्ति

पोको एम-सीरीज़ में एक और पहल करते हुए पोको एम4 प्रो 5जी में 50 मेगापिक्सल का प्राईमरी कैमरा सेंसर दिया गया है, जो फोटोग्राफी का खूबसूरत अनुभव प्रदान करने के लिए डिज़ाईन किया गया है। स्पष्ट और विस्तृत पिक्चर क्वालिटी प्रस्तुत करते हुए यह हर तरह की रोशनी में सर्वश्रेष्ठ कलर्स और वाईब्रेंसी प्रदान करता है। 50मेगापिक्सल के सेंसर के साथ इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाईड कैमरा है, जो सभी परिस्थितियों में शानदार व विस्तृत शॉट कैप्चर करता है। इसका 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेल्फीप्रेमियों को स्पष्ट व शानदार पिक्चर प्रदान करता है।

 

कैमरा की परफॉर्मेंस बढ़ाने के लिए अनेक विशेषताएं, जैसे नाईट मोड, केलीडोस्कोप, स्लो मोशन, टाईम-लाप्स वीडियो आदि हैं, जिससे फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी शानदार रंगों के साथ काफी मनोरंजक बन जाती है।

5000एमएएच की विशाल बैटरी पोको एम4 प्रो 5जी बॉक्स में 5000एमएएच की बैटरी और 33 वॉट के फास्ट चार्जर के साथ आता है, ताकि हर टास्क को आसानी से पूरा किया जा सके। इसमें मिडिल मिडिल टैब (एमएमटी) टेक्नॉलॉजी है, जो डिवाईस की चार्जिंग स्पीड को बढ़ा देती है। इतना ही नहीं, पोको एम4 प्रो 5जी केवल 23 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाता है।

 

उपलब्धता

पोको एम4 प्रो 5जी फ्लिपकार्ट पर तीन स्टोरेज वैरिएंट्स: 4जीजी+64जीबी में 14,999 रु. में; 6जीबी+128 जीबी में 16,999 रु. में और 8जीबी+128जीबी के लिए 18,999 रु. में मिलेगा।

 

Share:

Next Post

आरईईटी की दोबारा परीक्षा के लिए फीस नहीं ली जाए : सचिन पायलट

Thu Feb 17 , 2022
जयपुर । कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने मांग की है कि राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) की दोबारा परीक्षा (Re-Examination) देने वाले छात्रों से फीस नहीं ली जाए (Fees should not be Charged) । पेपर लीक होने के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई थी। ऐसे में पूर्व उपमुख्यमंत्री ने बुधवार रात जोधपुर […]