टेक्‍नोलॉजी

48MP प्राईमरी कैमरे के साथ लांच हुआ POCO M3 स्‍मार्टफोन, जानें खास फीचर व कीमत

आज के इस टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में स्‍मार्टफोन को नयी आधुनिक तकनीक के साथ पेश किया जा रहा है ।दोंस्‍तों जिस लंबे समय से POCO M3 स्‍मार्टफोन के लांचिग को लेकर चर्चा में बना हुआ था कि यह कब लांच होगा लेकिन लंबे इंतजार के बाद वो समय आ गया है आखिरकार POCO कंपनी ने अपने नयें लेटेस्ट स्मार्टफोन POCO M3 को शानदार फीचर्स के साथ ग्लोबल मार्केट में 24 नंबवर को लॉन्च कर दिया गया है। फोन दो स्टोरेज वेरिएंट 4GB रैम 64GB स्टोरेज और 4GB रैम 128GB स्टोरेज में आएगा।

डिस्काउंट ऑफर

फोन को स्पेशल लॉन्च ऑफर के तहत 20 डॉलर (करीब 1500 रुपये) के डिस्काउंट पर खरीद पाएंगे। फोन 27 नवंबर से ग्लोबल मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। यह शानदार POCO M3 स्मार्टफोन की भारत में भी जल्‍द ही लांच किया जा सकता है हालांकि अभी इस स्‍मार्टफोन को भारत में लांचिग को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नही दी है । POCO M3 स्मार्टफोन ब्लू, ब्लैक व येलो कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा।

POCO M3 स्‍मार्टफोन की कीमत:

POCO M3 स्‍मार्टफोन की कीमत की बात करें तो Poco M3 के 4 जीबी रैम और 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की ग्लोबल मार्केट में कीमत $149 रखी गई है जोकि करीब 11,000 रुपये बनती है, वहीं 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत $169 यानी करीब 12,500 रुपये है। यह फोन कूल ब्लू, पोको येल्लो और पावर ब्लैक कलर ऑप्शन में मिलेगा

POCO M3 स्पेसिफिकेशन्स

POCO M3 स्मार्टफोन में 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। फोन की डिस्प्ले वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ आएगा। फोन में Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर के साथ Adreno 610 GPU का सपोर्ट मिलेगा। POCO M3 स्मार्टफोन गूगल के एंड्राइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड MIUI पर काम करेगा। फोन में पावरबैकअप के लिए 6,000mAh का सपोर्ट दिया गया है। फोन को 18W फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकेगा। POCO M3 स्मार्टफोन को OnePlus 8T Cyberpunk 2077 स्पेशल एडिशन की तरह डिजाइन किया गया है। फोन में ड्यूल टोन फिनिश और POCO ब्रांडिंग कैमरा के साथ आएगा।

कैमरा

अगर फोटोग्राफी की बात करें, तो POCO M3 स्मार्टफोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का होगा। वहीं 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर का सपोर्ट मिलेगा। वहीं फोन के फ्रंट पैनल पर सेल्फी के लिए 8MP का सपोर्ट मिलेगा।

 

Share:

Next Post

निगम प्रशासक और प्राधिकरण अध्यक्ष क्या मंत्री होंगे..?

Wed Nov 25 , 2020
सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश से उत्पन्न भ्रम की स्थिति… नगरीय प्रशासन और आवास मंत्रालय भी असमंजस में इंदौर। अब उपचुनावों के बाद निगम मंडलों-प्राधिकरणों में राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई, वहीं सामान्य प्रशासन विभाग ने कल एक आदेश जारी किया, जिसमें कहा गया कि निगम मंडल, प्राधिकरणों सहित समितियों, परिषदों और […]