खेल

गुजरात और हैदराबाद की जीत से बदली प्वाइंट्स टेबल, टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर ये टीम

नई दिल्ली (New Delhi)। शानदार शनिवार को हुए 2 मुकाबलों के बाद आईपीएल 2023 की प्वाइंट्स टेबल (Points Table) में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को धूल चटाते हुए टेबल में पहला पायदान हासिल किया है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स को दिन के दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrise Hyderabad) के हाथों सीजन की 6ठीं हार का सामना करना पड़ा है। इसी के साथ डेविड वॉर्नर की यह टीम आईपीएल 2023 के प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने की कगार पर पहुंच गई है। वहीं बात आईपीएल 2023 की प्वाइंट्स टेबल में शामिल टॉप-4 टीमों की करें तो गुजरात टाइटंस के बाद दूसरे पायदान पर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) है, वहीं तीसरे और चौथे नंबर पर क्रमश: लखनऊ सुपर जाएंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स (Lucknow Super Giants and Chennai Super Kings) हैं। बता दें, जीटी के अलावा अन्य सभी टीमों के पास 10-10 अंक है।

सबसे पहले बात शनिवार को हुए पहले मुकाबले की करते हैं, गुजरात टाइटंस ने नीतिश राणा की केकेआर को धूल चटाते हुए सीजन का 6ठां मैच जीता। गुजरात की यह 8 मैचों में 6ठीं जीत है। वह इस सीजन 6 मैच जीतने वाली पहली टीम बनी है। हार्दिक पांड्या की टीम अब प्लेऑफ में पहुंचने के काफी नजदीक है। गत चैंपियन टीम ने अपने दो मुकाबले केकेआर और आरआर के खिलाफ हारे थे।


वहीं दिन के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 9 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। यह डीसी के 8वें मैच में 6ठीं हार है और वह प्वाइंट्स टेबल के सबसे आखिरी 10वें पायदान पर बनी हुई है। दिल्ली को इस सीजन अब 6 और मुकाबले खेलने हैं। अगर वह यह सब मैच जीतती है तो डीसी 16 अंक तक पहुंच पाएगी, और इस सीजन जैसे अन्य टीमें खेल रही है उसे देखते हुए प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कम से कम 16 अंक तो चाहिए ही होंगे। अगर ऐसे में डीसी को आगे एक और हार का सामना करना पड़ता है तो उनका टूर्नामेंट से सफर समाप्त हो सकता है।

 

Pos Team PLD Won Lost Tied N/R NRR Pts
1 गुजरात टाइटन्स 8 6 2 0 0 +0.638 12
2 राजस्थान रॉयल्स 8 5 3 0 0 +0.939 10
3 लखनऊ सुपर जायंट्स 8 5 3 0 0 +0.841 10
4 चेन्नई सुपर किंग्स 8 5 3 0 0 +0.376 10
5 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 8 4 4 0 0 -0.139 8
6 पंजाब किंग्स 8 4 4 0 0 -0.510 8
7 कोलकाता नाइट राइडर्स 9 3 6 0 0 -0.147 6
8 सनराइज़र्स हैदराबाद 8 3 5 0 0 -0.577 6
9 मुंबई इंडियंस 7 3 4 0 0 -0.620 6
10 दिल्ली कैपिटल्स 8 2 6 0 0 -0.898 4

कैसा रहा दिल्ली बनाम हैदराबाद मुकाबला?
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अभिषेक शर्मा (67) और हेनरिक क्लासेन (53*) के अर्धशतकों के दम पर 6 विकेट के नुकसान पर बोर्ड पर 197 रन लगाए। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा हैदराबाद का कोई खिलाड़ी 30 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया। मिशेल मार्श ने इस दौरान एसआरएच के सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए।

198 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भुवनेश्वर कुमार ने पहले ही ओवर में कप्तान डेविड वॉर्नर को बोल्ड किया। हालांकि इसके बाद फिल सॉल्ट (59) और मिशेल मार्श (63) की जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करते हुए 112 रन जोड़े, मगर दोनों बल्लेबाजों के 13 रनों के अंदर आउट होने की वजह से दिल्ली ने मैच पर पकड़ खो दी। निर्धारि 20 ओवर में टीम 6 विकेट के नुकसान पर 188 के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब रही। इस हार के बावजूद मिशेल मार्श को ऑलराउंड परफॉर्मेंस की वजह से प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

Share:

Next Post

कांग्रेस पार्टी की अमिताभ बच्चन से अपील, महिला कुश्ती चैंपियंस को समर्थन देने कृपया उठाएं आवाज

Sun Apr 30 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। एक नाबालिग पहलवान सहित यौन उत्पीड़न (sexual harassment) के आरोपों में मुकदमा झेल रहे भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ देश के प्रमुख पहलवानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। इस बीच कांग्रेस पार्टी (congress party) ने पहलवानों के समर्थन में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से समर्थन […]