img-fluid

पोलैंड के विदेश मंत्री बोले ‘भारत महाशक्ति, वैश्विक भूमिका निभाए’;

February 20, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। पोलैंड के विदेश मंत्री व्लादिस्लाव टी बार्तोस्जेवस्की (Wladyslaw T Bartoszewski) ने भारत की उल्लेखनीय आर्थिक वृद्धि को रेखांकित करते हुए देश की उपलब्धियों का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narandra Modi) के नेतृत्व को दिया। बार्तोस्जेवस्की ने कहा, मैं देख सकता हूं कि पिछले दो कार्यकालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तहत भारत ने कितनी प्रगति की है। हम भारत के साथ निकट सहयोग चाहते हैं क्योंकि हम चाहते हैं कि भारत वैश्विक मामलों में भूमिका निभाए। अधिकारी ने कहा, पोलैंड चाहता है कि भारत वैश्विक मामलों में भूमिका निभाए, क्योंकि हम नई दिल्ली के साथ निकट सहयोग चाहते हैं।



उन्होंने कहा, भारत अब एक महाशक्ति है और उसे ऐसी भूमिका निभानी चाहिए जो वैश्विक स्तर पर एक महाशक्ति के लिए उपयुक्त हो। भारत और पोलैंड के बीच साझा संबंधों पर बोलते हुए उन्होंने कहा, इस संदर्भ में उच्च स्तर पर जाने का समय है। उन्होंने 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में भारत की वृद्धि की सराहना करते हुए इसे बहुत महत्वपूर्ण बताया। बार्तोस्जेवस्की ने कहा, रिश्ते हमेशा बहुत अच्छे रहे हैं। हमें कभी कोई समस्या नहीं हुई। अब, मुझे लगता है कि हमें उच्च स्तर की ओर बढ़ना चाहिए क्योंकि भारत एक अभूतपूर्व देश के रूप में विकसित हुआ है, 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और बहुत महत्वपूर्ण है। हम भी विकसित हुए हैं और हमारे पास एक-दूसरे को देने के लिए और भी बहुत कुछ है।

Share:

  • Skin Care Tips: गर्मियों में स्किन के लिए बेहद लाभकारी है दूध

    Tue Feb 20 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । सर्दी का मौसत खत्‍म होते ही भीषण गर्मी (scorching heat) का कहर बरपने लगा है, यहां तक कि पारा अब ऊपर जाने लगा और गर्म हवाओं ने चेहरे की सारी रंगत छीन ली है। सेहत के साथ-साथ स्किन से जुड़ी भी कई सारी समस्या पैदा हो रही हैं। तेज सर्दी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved