इंदौर न्यूज़ (Indore News)

पुलिस बर्बरता के शिकार रचना शर्मा के चाचा का सदमे के कारण धार में निधन

परिजन घायल को एंबुलेंस में लेकर पहुंचे धार

इंदौर। इंदौर (Indore) के तिलक नगर थाना (tilak Nagar police station) में रचना शर्मा नामक महिला के साथ पुलिस कर्मियों द्वारा बर्बरता पूर्वक की गई पिटाई के बाद सदमे में उसके चाचा 70 वर्षीय सनातन द्विवेदी ने दम तोड़ दिया। रचना के छोटे चाचा डॉक्टर श्रीकृष्ण द्विवेदी और परिवार के अन्य सदस्य आज सुबह घायल रचना को एंबुलेंस में लेकर धार पहुंचे। बताया जा रहा है कि धार के महावीर मार्ग पर रहने वाले सनातन द्विवेदी घर पर अकेले थे। उन्हें रचना के साथ पुलिस द्वारा की गई मारपीट  की घटना से अवगत नहीं कराया गया था। लेकिनटीवी चैनलों और अखबार में छपी खबरों को जब उन्होंने देखा तो वह दुखी हो गए और सदमे के कारण उनकी मौत हो गई।  शाम 4:00 बजे उनका अंतिम संस्कार होगा । द्विवेदी परिवार के बारे में बताया जा रहा है कि यह संयुक्त रूप से रहते हैं और एक दूसरे के प्रति काफी लगाव है। यही कारण है कि जब से रचना के साथ घटना घटी है तभी से पूरा परिवार उसकी देखभाल के लिए इंदौर में लगा हुआ था। केवल परिवार के छोटे बच्चे घर पर मौजूद थे ।

उधर पिटाई कांड के बाद पुलिस दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर चुकी है। जबकि एडिशनल डीसीपी राजेश व्यास  जांच कर रहे हैं और पुलिसकर्मियों पर भी गाज गिर सकती है

Share:

Next Post

26 जनवरी तक PM मोदी देश को देंगे 42 सौगातें, हर परियोजना की लागत 5 हजार करोड़

Thu Jul 6 , 2023
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले साल 26 जनवरी तक लगभग 42 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन कर सकते हैं, जिनमें से हर एक की कीमत 5,000 करोड़ रुपये या उससे अधिक है. चिनाब ब्रिज प्रोजेक्ट और पंबन रेलवे ब्रिज प्रोजेक्ट सहित कुल 42 परियोजनाएं हैं. जिनपर पूरी दुनिया की नजर है. शीर्ष सरकारी सूत्रों ने […]