भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

पुलिस ने मजदूर को बेरहमी से पीटा, आयोग ने मांगी रिपोर्ट

भोपाल। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने सीहोर जिले में एक मजदूर को पुलिस द्वारा थाने में बेरहमी से पीटे जाने की घटना पर संज्ञान लिया है। आयोग ने इस मामले में पुलिस अधीक्षक, सीहोर से तीन सप्ताह में विस्तृत प्रतिवेदन मांगा है।
मानव अधिकार आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सीहोर जिले के आष्टा में मजदूरी कर रहे युवक को पुलिस चोरी के इल्ज़ाम में पार्वती थाने लेकर आई और थाने में उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। युवक अस्पताल में चीख चीखकर कह रहा था कि मुझे पुलिस के साहब और चार लोगों ने शराब पीकर पीटा। मेरे शरीर पर पानी डाल-डाल कर मारा, मैने चोरी नहीं की हैं। मैंने पार्वती थाने के साहब से हाथ जोड़कर कहा कि मुझे तीन दिन हो गए हैं। युवक राधेश्याम पुत्र मोतीसिंह मालवीय मूंडला हकीमाबाद का निवासी है। जब राधेश्याम बेहोश होने लगा, तो पुलिस उसे शाम छह बजे अस्पताल लेकर आई। राधेश्याम को अस्पताल ले जाते देख उसके मामा, पिता व भीड़ भी अस्पताल पहुंच गई। यह देख वहां मौजूद पार्वती थाने का थानेदार प्रवीर जाधव भाग गया। इस बीच स्थिति बिगड़ती देख पुलिस युवक को निजी वाहन से सीहोर ले कर चली गई। वहीं, स्थानीय विधायक ने कहा है कि पार्वती थाने में युवक से मारपीट की घटना गंभीर है। मारपीट करने वाले पुलिस के लोगों पर कार्रवाई होगी। हिस

Share:

Next Post

पिकअप की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति की मौत, एक घायल

Wed Sep 9 , 2020
राजगढ़। जीरापुर थाना क्षेत्र में गोवर्धनपुरा जोड़ के समीप बुधवार सुबह तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार 50 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसका अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने मौके […]