मनोरंजन

Pratik Gandhi का कॉलर पकड़ पुलिस ने गोदाम में ठूंसा, VIP मूवमेंट के बीच गाड़ी से निकलने का मिला दंड


डेस्क। अभिनेता प्रतीक गांधी का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में अभिनेता ने मुंबई पुलिस द्वारा अपमानित होने का खुलाया किया है। अभिनेता ने बताया है कि उन्हें मुंबई पुलिस द्वारा अपमानित किया गया, क्योंकि उन्होंने वीआईपी मूवमेंट के बीच में सड़क पर चलने की कोशिश की थी। इतना ही नहीं, अभिनेता ने ये भी बताया कि पुलिस वालों ने उन्हें एक गोदाम में भी धकेल दिया था। अभिनेता के इस ट्वीट पर फैंस ने भी प्रतिक्रिया दी हैं।

प्रतीक गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मुंबई WEH पर वीआईपी मूवमेंट की वजह से जाम हो गया था। मैंने शूट लोकेशन तक पहुंचने के लिए सड़क पर चलना शुरू कर दिया था और तभी पुलिस वालों ने मुझे कंधे से पकड़ लिया। उन्होंने बिना किसी चर्चा के इंतजार किए मुझे किसी संगमरमर के गोदाम में धकेल दिया।’ इस ट्वीट के साथ उन्होंने हैशटैग अपमानित भी लिखा है। बता दें कि WEH मुंबई वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे है।


प्रतीक गांधी के इस ट्वीट पर यूजर्स भी कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने अभिनेता के इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहर का दौरा कर रहे हैं और इसी वजह से ऐसा हो सकता है।’ वहीं प्रतीक ने भी इस यूजर के कमेंट का जवाब दिया है। अभिनेता ने लिखा, ‘उप्स, मुझे पता नहीं था।’

वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रतीक गांधी फिल्म ‘फुले’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में प्रतीक गांधी के साथ पत्रलेखा भी नजर आएंगी। फिल्म का पोस्टर सामने आ चुका है। फिल्म में प्रतीक ‘ज्योतिबा फुले’ और पत्रलेखा ‘सावित्री फुले’ के किरदार में होंगी। इसके अलावा, प्रतीक गांधी के पास विद्या बालन और इलियाना डिक्रूज के साथ भी एक प्रोजेक्ट है।

Share:

Next Post

गर्मियों में बढ़ जाती है लूज मोशन की समस्‍या, छुटकारा दिलानें में बेहद काम आएंगे ये घरेलू नुस्‍खें

Mon Apr 25 , 2022
नई दिल्‍ली. गर्मियों(summer) में दस्त लगना बेहद आम है. इस मौसम में दस्त लगने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे कुछ अत्यधिक मसालेदार खा लेना, धूप के कारण शरीर में पानी की कमी होना और खाने का ठीक तरह से ना पचना, बाहर पड़े खाने का सड़ जाना या लू (Heat Stroke) लगने के […]