मुंबई। भारत और पाकिस्तान (India -Pakistan) के बीच बने युद्ध जैसे हालातों के बीच मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) में पुलिस ने सैन्य क्षेत्र की तस्वीरें खींचने के आरोप में दो युवकों को हिरासत में लिया है। शनिवार को इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि दोनों युवकों को उस वक्त हिरासत में लिया गया, जब वे छावनी में सैन्य क्षेत्र की तस्वीरें ले रहे थे। दोनों आरोपियों की पहचान मोहम्मद जुबेर (32) और मोहम्मद इरफान (22) के रूप में हुई है। दोनों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की गई।
दोनों युवक शुक्रवार की शाम लगभग साढ़े छह बजे आर्मी इलाके में गेट की फोटो ले रहे थे, जिसके बाद वहां तैनात सैनिकों ने उन्हें पकड़ लिया और आर्मी इंटेलीजेंस के हवाले कर दिया। दोनों युवक वेल्डिंग करने का काम करते हैं। शहर के जिस इलाके से संदिग्ध गतिविधि कर रहे इन युवकों को पकड़ा गया है, वह मध्य भारत में सेना का एरिया मुख्यालय है और हर तरह से अति संवेदनशील इलाके में आता है। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य टकराव के मद्देनजर देश भर में सैन्य क्षेत्र और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान हाई अलर्ट पर हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved