img-fluid

जबलपुर आर्मी एरिया की फोटो ले रहे दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा

May 11, 2025

मुंबई। भारत और पाकिस्तान (India -Pakistan) के बीच बने युद्ध जैसे हालातों के बीच मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) में पुलिस ने सैन्य क्षेत्र की तस्वीरें खींचने के आरोप में दो युवकों को हिरासत में लिया है। शनिवार को इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि दोनों युवकों को उस वक्त हिरासत में लिया गया, जब वे छावनी में सैन्य क्षेत्र की तस्वीरें ले रहे थे। दोनों आरोपियों की पहचान मोहम्मद जुबेर (32) और मोहम्मद इरफान (22) के रूप में हुई है। दोनों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की गई।



पुलिस स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) उदयभान बागरी ने इस बारे में पीटीआई से कहा कि एहतियात के तौर पर दोनों को हिरासत में ले लिया गया और उनसे पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। अबतक हुई पूछताछ के दौरान के दोनों ने पुलिस को बताया है कि वे दोनों बिना किसी गुप्त मकसद के सामान्य तरीके से तस्वीरें खींच रहे थे। पकड़े गए युवकों में से मोहम्मद जुबेर आयशा नगर और मोहम्मद इरफान आनंद नगर का रहने वाला है।

दोनों युवक शुक्रवार की शाम लगभग साढ़े छह बजे आर्मी इलाके में गेट की फोटो ले रहे थे, जिसके बाद वहां तैनात सैनिकों ने उन्हें पकड़ लिया और आर्मी इंटेलीजेंस के हवाले कर दिया। दोनों युवक वेल्डिंग करने का काम करते हैं। शहर के जिस इलाके से संदिग्ध गतिविधि कर रहे इन युवकों को पकड़ा गया है, वह मध्य भारत में सेना का एरिया मुख्यालय है और हर तरह से अति संवेदनशील इलाके में आता है। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य टकराव के मद्देनजर देश भर में सैन्य क्षेत्र और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान हाई अलर्ट पर हैं।

Share:

  • चंडीगढ़ में सिविल डिफेंस में भर्ती के लिए बड़ी संख्‍या में आए युवा, दिखा जोश, भारत माता की जय के लगाए नारे

    Sun May 11 , 2025
    नई दिल्‍ली । भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच चल रहे भारी तनाव के बीच चंडीगढ़ (Chandigarh) में सिविल डिफेंस में भर्ती के लिए युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। चंडीगढ़ प्रशासन (Chandigarh Administration) द्वारा युवाओं (Youth) को सिविल डिफेंस वालंटियर (Civil Defence Volunteer) के रूप में जुड़ने और आपातकालीन हालत में मदद करने के लिए आमंत्रित […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved