img-fluid

स्कूल खुलते ही बढ़ा नाबालिगों का वाहन चलाना, सख्ती जरूरी

June 23, 2025

विशेष चेकिंग टीम को नजर नहीं आता ये नजारा…

इंदौर। स्कूल (schools) खुलते ही ये नजारे शहर (Indore) में आम हो गए हैं कि नाबालिग ( minors) दोपहिया वाहनों (Two wheelers) पर एक बार फिर नजर आने लगे हैं। यहां तक कि कई नाबालिगों को कार, वैन और ई-रिक्शा तक चलाते आसानी से पूरे शहर में देखा जा सकता है, लेकिन इन पर कोई सख्ती नहीं हो रही है, न ही इन्हें लेकर कोई विशेष अभियान चलाया जा रहा है। ये यातायात नियमों का भी पालन नहीं करते।


बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस और इस पर भी एक दोपहिया पर तीन से चार स्कूली बच्चे आराम से बैठे देखे जा सकते हैं। इन्हें रोकने वाला कोई नहीं। नाबालिग के वाहन चलाने के नियम भले ही सख्त हों और स्कूलों में जाकर कितने ही जागरूकता अभियान चला लिए जाएं, लेकिन शहर की सडक़ें इन दिनों कुछ और ही कह रही हैं कि यातायात पुलिस इन पर सख्ती करती ही नहीं। कभी-कभार अगर किसी को रोक लिया तो अभिभावकों को मौके पर बुलाकर जुर्माना लगा दिया जाता है, जबकि इसे लेकर विशेष अभियान चलाए जाने की आवश्यकता है। लचर व्यवस्था का ही नतीजा है कि नाबालिग इतने बेखौफ हैं कि दोपहिया तो चला ही रहे हैं, कई कार, ई-रिक्शा और वैन तक दौड़ा रहे हैं। फिलहाल स्कूल खुल चुके हैं और शहर में एक बार बच्चे सुबह स्कूल जाते और लौटते समय बेखौफ दोपहिया दौड़ाते नजर आ रहे हैं।

Share:

  • भोपाल की मुख्य सडक़ों से हटे ई-रिक्शा, इंदौर को कब मिलेगी निजात

    Mon Jun 23 , 2025
    इंदौर में 5 हजार ई रिक्शा रजिस्टर्ड इंदौर। आसान लोक परिवहन (Public Transport) और रोजगार (employment) को बढ़ावा देने के लिए शुरू किए गए ई-रिक्शा (E-rickshaws) अब शहर के यातायात के लिए तो मुसीबत बने ही है, पुलिस और प्रशासन (Police and administration) के लिए भी गले की हड्डी साबित हो रहे हैं। मुख्य सडक़ों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved