इंदौर न्यूज़ (Indore News)

सांवेर में मिली लाश की शिनाख्त के लिए इंदौर के लापता युवक का पुलिस ने डीएनए टेस्ट कराया

लाशें मिलीं…मृतकों की पहचान नहीं…

इन्दौर। सांवेर रोड (Sanwer Road) पर एक युवक की हाथ-पैर काटकर हत्या की गई थी और बोरे में भरकर उसे खेत में फेंका गया था, लेकिन उसका सिर और धड़ नहीं था। इसके चलते पुलिस उसकी अब तक पहचान नहीं कर सकी है। पुलिस (Police) ने पहचान के लिए  डेढ़ सौ लापता लोगों की जानकारी जुटाई और इसमें से एक इंदौर के लापता युवक का डीएनए करवाया जा रहा है।

सांवेर पुलिस (Sanwer Police) ने लगभग तीन माह पहले इंदौर-उज्जैन रोड (Indore-Ujjain Road) पर खेत से एक युवक के बोरे में भरे हुए हाथ-पैर बरामद किए थे पर लाश का सिर और धड़ नहीं मिला। इसके चलते मृतक की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने आसपास के टोल नाके के फुटेज भी निकाले, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा, क्योंकि मृतक का सिर नहीं होने से उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी और मामला अंधेकत्ल में बदल गया था। एसडीओपी पंकज दीक्षित ने बताया कि पीएम रिपोर्ट में यह पता चला था कि उसकी उम्र 25 से 30 साल के बीच है। इस आधार पर लापता लोगों की जानकारी जुटाई गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इनमें से एक आजाद नगर इंदौर से इस उम्र का युवक लापता है और उसकी शरीर की संरचना भी कुछ ऐसी ही है। इस आधार पर पुलिस को अंदेशा है कि वह यह युवक हो सकता है। इसके चलते लाश और उसके परिजनों के सैम्पल लिए गए है और डीएनए जांच के लिए सागर लैब भेजे गए हैं।


जिंदा जलाया… लाश मिली… हत्या कबूली… पर मरा कौन अब तक पता नहीं

चिमनबाग क्षेत्र में एक माह पूर्व मिले कंकाल के मामले में पुलिस भले ही गुत्थी सुलझाने का दावा कर रही हो, लेकिन असल में अभी तक यह ज्ञात नहीं हो पाया है कि आखिरकार मृतक कौन था और कहां का रहने वाला था।

चिमनबाग स्थित माध्यमिक शिक्षा मंडल के आंचलिक कार्यालय के पास गत 18 नवंबर को एक कंकाल  मिला था। जांच पड़ताल के  बाद  पुलिस ने  पास की एक मल्टी  में  रहने वाले  एक चौकीदार प्रवीण अग्रवाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने कबूला कि उसने ही हरिसिंह नामक युवक की हत्या कर उसे जिंदा जलाया है। आरोपी ने बताया था कि उसकी कुछ वर्षों पूर्व एमवाय के आसपास घूमते हरिसिंह सचे दोस्ती हुई थी और रिलेशन बन गए थे। घटना के कुछ दिन पूर्व हरिसिंह प्रवीण के पास पहुंचा था, जहां उससे उसका विवाद हो गया था। उसी दौरान प्रवीण ने बैट से हमला किया था। इससे उसकी मौत हो गई थी। बाद में आरोपी ने उसके शव को जला दिया था, लेकिन पुलिस को अब तक यह पता नहीं चल सका है कि मृतक हरिसिंह कहा रहता था और उसके परिजन कौन थे। अब उसकी शिनाख्त के लिए पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लेकर उससे मृतक का हुलिया पूछा और उसके आधार पर उसका  स्कैच तैयार करवाया है, ताकि पता चल सके कि आखिर यह शख्स कौन था और उसके परिजनों के बारे में जानकारी जुटाई जा सके।

Share:

Next Post

भीख मांग रही महिला को पिलाई शराब, फिर तीन दिन तक किया दुष्कर्म, तीन गिरफ्तार

Tue Dec 20 , 2022
अमरावती। आंध्र प्रदेश में भीख मांग रही एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यहां तीन लोगों ने महिला को जबरन शराब पिलाकर तीन दिनों तक उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया, घटना पेनामालुरू पुलिस थाना क्षेत्र की है। घटना […]