इंदौर न्यूज़ (Indore News)

चैकिंग पाइंटों पर पुलिसकर्मियों के साथ निगमकर्मियों की तैनाती, कर रहे हैं हुज्जत

इन्दौर। शहर में अलग-अलग स्थानों पर पुलिस द्वारा बैरिकेड््स (Barricades) लगाकर चैकिंग पाइंट (checking points) बनाए गए हैं, ताकि फालतू घूमने वालों को रोका जा सके। अब इन स्थानों पर पुलिसकर्मियों के साथ-साथ निगमकर्मियों की भी तैनाती हो गई है और वे कई स्थानों पर समूह में कोरोना प्रोटोकाल का उल्लंघन करते हुए जमावड़ा लगाए रहते हैं। पुलिसकर्मियों से भी ज्यादा पूछताछ के साथ-साथ हुज्जत भी कर रहे हैं।
कई झोनों के अधिकारियों के साथ-साथ कर्मचारियों की टीमें संबंधित थानों पर अटैच की गई थीं, ताकि वे रोज सुबह शाम अपने-अपने क्षेत्रों में वाहनों से गश्त कर सकें। यह सिलसलिा कई दिनों से चल रहा था। अब चूंकि कोरोना कफ्र्यू में सख्ती की गई, जिसके चलते अलग-अलग स्थानों पर चैकिंग पाइंट बना दिए गए हैं और उन स्थानों से गुजरने वाले वाहन चालकों और अन्य लोगों से उनके बाहर घूमने का कारण पूछा जाता है। कई लोगों के जवाब से संतुष्ट होकर उन्हें जाने दिया जाता है और फालतू घूमने वालों को वहां से निगम जीपों अथवा पुलिस वाहनों में अस्थायी जेल भेज दिया जाता है। आज सुबह से यशवंत रोड, आड़ा बाजार, राजबाड़ा, एमजी रोड थाना, स्नेहलतागंज रोड, मालवा मिल, पाटनीपुरा सहित कई स्थानों पर निगमकर्मियों की चैकिंग पाइंटों पर ड्यूटी लगा दी गई। अब पुलिसकर्मियों के साथ-साथ निगमकर्मी भी वहां ड्यूटी दे रहे हैं। इस दौरान कई स्थानों पर निगमकर्मियों द्वारा वाहन चालकों से हुज्जत किए जाने के मामले भी आए हैं। एमजी रोड थाने के सामने पुलिसकर्मियों से ज्यादा निगमकर्मियों की भीड़ जमा थी और वे कोरोना प्रोटोकाल का उल्लंघन करते हुए मजमा जमाए हुए खड़े थे। इसी प्रकार स्नेहलतागंज रोड पर भी कई जगह निगमकर्मी लोगों को रोककर कारण पूछ रहे थे और इस दौरान वाहन चालकों से उनकी हुज्जत होती रही।

Share:

Next Post

पुलिस ले जाती है अस्थायी जेल, वापसी का किराया 50 रुपए सवारी

Sat May 22 , 2021
आपदा को अवसर बनाने वाले सिटी बस वालों के आगे सब बेबस… इंदौर, रोहित पचौरिया। साहब! हम घूमने नहीं, जरूरी काम से निकले हैं… आप हमारा पास देख लो…सर, हम दवाई की डिलीवरी करने वाले हैं, आप कार्ड देख लें… हमें तो छूट दी गई है… इस तरह की तमाम गुहारें और दलीलें कल पुलिस […]