भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

Lockdown का पालन न करने पर Police ने लगभग 600 लोगों पर की कार्रवाई

भोपाल। रविवार को लॉकडाउन का पालन कराने के लिए शहर में करीब तीन हजार पुलिसकर्मी चप्पे-चप्पे पर तैनात रहे। शहर में लगभग दो सौ स्थानों पर नाकाबंदी कर विशेष चेकिंग की गई। सिटी सर्विलांस कैमरों से भी लोगों की आवाजाही पर नजर रखी गई। चार अप्रैल को लॉकडाउन के दौरान बेवजह बाहर घूमने वालों, दुकान खोलकर धारा 144 का उल्लंघन करने वाले 280 लोगों के खिलाफ धारा-188 के तहत कार्रवाई की गई। मास्क नहीं लगाने वाले 300 लोगों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई। 20 मार्च से चार अप्रैल तक 600 लोगों के खिलाफ धारा-188 के तहत कार्रवाई की जा चुकी है। इसी तरह 20 मार्च से अभी तक फेस मास्क नहीं पहनने वाले चार हजार से अधिक लोगों पर चालानी कार्रवाई करते हुए सवा चार लाख रुपये का जुर्माना वसूला जा चुका है।

Share:

Next Post

Samsung ने Samsung Galaxy F02s बजट स्‍मार्टफोन भारत में किया लांच, जानें कीमत व फीचर्स

Mon Apr 5 , 2021
स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने अपनी F सीरीज के बजट स्मार्टफोन Samsung Galaxy F02s को भारत में पेश कर दिया गया है । कंपनी ने इस स्‍मार्टफोन कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लांच किया है । फोन में पावरबैकअप के लिए 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। साथ ही फोटोग्राफी के लिए 13MP AI […]