इंदौर न्यूज़ (Indore News)

पुलिस ने कमाई का निकाला तरीका

– वाहन चालक की रसीद काटकर राशि की जगह खाली छोड़ देते हैं
इंदौर। कल मॉडर्न चौराहे पर लगे पुलिस के चैकिंग पॉइंट में एक बाइक सवार का चालान काटने वाली पुलिस की चोरी उस समय पकड़ी गई, जब पुलिस ने रसीद पर राशि की जगह खाली छोड़ दी और रुपए ले लिए। बंगाली चौराहे का रहने वाला नीरज बखाले बाइक से मॉडर्न चौराहे से गुजरा तो पुलिसवालों ने उसे रोका और नंबर प्लेट नहीं होने के चलते चालानी कार्रवाई की। वहां मौजूद थानेदार भदौरिया ने नीरज को रसीद थमाकर उससे पांच सौ रुपए ले लिए। रसीद में 500 रुपए का जिक्र नहीं किया और राशि की जगह खाली छोड़ दी। नीरज का आरोप है कि अब पुलिसवाले अपने हिसाब से राशि भरकर कुछ रुपए रख लेंगे।

Share:

Next Post

मप्र में 305 नये मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 16,341 हुई, अब तक 634 लोगों की मौत

Fri Jul 10 , 2020
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना की ग्रोथ रेट देश में सबसे कम और संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 76 फीसदी से अधिक होने के बाद भी यहां नये मामलों में कमी नहीं आ रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 305 नये मामले सामने आए हैं, जबकि पांच लोगों की मौत हुई है। इसके […]