इंदौर न्यूज़ (Indore News)

मतदाता सूची में से हटवाए थे नाम फिर प्रिंट होकर आ गए


वार्ड 66 के एक बूथ पर सवा सौ से अधिक नाम फिर जोड़ दिए
इन्दौर। मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी सामने आ रही है और कांग्रेस-भाजपा एक-दूसरे पर आरोप लगा रही हैं। वैसे आज दावे-आपत्ति की आखिरी तारीख थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 25 जुलाई कर दिया गया है। विधानसभा 4 के वार्ड क्रमांक 66 में एक बूथ पर तो यहां से घर छोड़ चुके और दिवंगत हो चुके सवा सौ से अधिक लेागों के नाम हटा दिए थे, लेकिन वे फिर जुड़कर आ गए।
नगर निगम चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस ने मतदाता सूची की छानबीन शुरू कर दी है। साल की शुरुआत में भी मतदाता सूचियों में नाम जोडऩे और घटाने का अभियान शुरू किया गया था। भाजपा द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि कांग्रेसियों ने सूची में गड़बड़ की तो कांग्रेसी भी भाजपाइयों पर आरोप लगा रहे हैं। हर दिन मतदाता सूची में गड़बड़ी सामने आ रही है। कल भी वार्ड क्रमांक 66 के 22 बूथों की सूची में कहीं न कहीं गड़बड़ निकली। 1652 नंबर की बूथ प्रभारी चांदनी फुंदवानी ने सूची को लेकर बताया कि इस सूची में पिछले दो चुनावों में 130 संशोधन कराए गए थे। ये लोग या तो यहां से जा चुके हैं या फिर दिवंगत हो चुके हैं, लेकिन जब सूची देखी तो इसमें वे ही नाम जुड़े हुए मिले। इस बारे में जब बूथ लेवल ऑफिसर से बात की गई तो उन्होंने इसकी जानकारी नहीं होने की बात कही। उन्होंने कहा कि फिर से 7 नंबर फार्म भरकर इन लोगों के नाम यहां से हटाना होंगे। हालांकि यह अब संभव नहीं होगा। इस मामले में अब जिला निर्वाचन अधिकारी को शिकायत की जाएगी।

Share:

Next Post

पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार दूसरे दिन स्थिर

Thu Jul 9 , 2020
नई दिल्‍ली. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर आज भी राहत भरी खबर है। लगातार दूसरे दिन भी डीजल-पेट्रोल के दाम स्थिर रहे। बता दें लगातार सात दिन शांत रहने के बाद मंगलवार को तेल के दाम एक बार फिर बढ़ गए थे। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में कोई खास उतार-चढ़ाव अभी […]