इंदौर न्यूज़ (Indore News)

आखिर हो क्या गया है अफसरों को, यशवंत रोड को खोदा, पाइप लाइन फोड़ी, अब दिनभर वाहन चालक भुगतेंगे खामियाजा

  • स्मार्ट सिटी के अफसरों ने कल ही कहा था- अब सडक़ें नहीं खोदेंगे, रातोरात दशा बिगाड़ दी सडक़ की

इन्दौर (Indore)। कल ही स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने कहा था कि अब शहर की सडक़ें नहीं खोदी जाएगी, लेकिन कंपनी ने कल रात यशवंत रोड के मुख्य मार्ग की दशा बिगाड़ दी। सडक़ खोदने के दौरान पीने के पानी की लाइन फोड़ दी, जिससे मच्छी बाजार तक पानी बहता रहा। अब वाहन चालक दिनभर इसका खामियाजा भुगतेंगे। मध्य क्षेत्र के कई अलग-अलग इलाकों में सडक़ खुदाई कार्य के कारण रहवासी और वाहन चालक अब बुरी तरह परेशान हो गए हैं और इसी के चलते राजबाड़ा क्षेत्र में महालक्ष्मी मंदिर के सामने खोदी जा रही सडक़ को लेकर रहवासियों ने हंगामा कर दिया था।


उसके बाद स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री डीआर लोधी ने कहा था कि अब त्योहार के चलते कई प्रमुख मार्गों पर सडक़ें खोदने का काम नहीं किया जाएगा, लेकिन बीती रात भी यशवंत रोड गुरुद्वारे से मच्छी बाजार की ओर जाने वाली सडक़ पूरी तरह खोद दी गई। वहां ड्रेनेज लाइन बिछाने के काम होना है। रातोरात सडक़ खोदने के दौरान नर्मदा की सप्लाय लाइन भी फोड़ दी गई, जिसके कारण आसपास के कई क्षेत्रों में सुबह पानी नहीं मिला और लोग पानी के लिए परेशान होते रहे। खोदी गई सडक़ के कारण मच्छी बाजार तक पानी बहता रहा, पूरी सडक़ अब अस्त-व्यस्त हो गई है और आज दिनभर सैकड़ों वाहन चालकों का इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

Share:

Next Post

नकद पैसा मिला तो नहीं होगा जब्त

Tue Oct 17 , 2023
बैंक देगा क्यूआर कोड इंदौर (Indore)। अधिक धनराशि या केश ले जाते समय अब कार्रवाई से बचाने के लिए बैंकों को अपडेट किया गया है। 50 हजार से ज्यादा रकम निकालने पर न केवल बैंकों को क्यूआर कोड बनाकर देना होगा, बल्कि आवेदक के पूरे दस्तावेज और कारण की जानकारी कोड में डालना होगी, ताकि […]