भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

मर चुके बाइक चालक के खिलाफ पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

भोपाल। चूना भट्टी इलाके में एक महीने पहले बाइक स्लिप होने से मृत हुए पर्वत सिंह के खिलाफ पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा दर्ज किया है। जांच के बाद पुलिस ने उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया। हालांकि कानूनी जानकारों की माने तो ऐसा प्रकरण में खातमा काटने के लिए किया जाता है।



चूनाभट्टी पुलिस ने बताया कि 45 वर्षीय पर्वत सिंह बीती 12 सितंबर की रात मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे। तभी कोलार तिराहा चूनाभट्टी पर तेज रफ्तार बाइक का बैलेंस बिगडऩे से बाइक स्लिप हो गई। इससे उन्हें गंभीर चोटें आईं थीं। लोगों से सहयोग से उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम करने के बाद पुलिस ने पड़ताल शुरू की। पुलिस ने बताया की हादसे रात बिना रजिस्ट्रेशन नंबर की मोटरसाइकिल के चालक की लापरवाही से यह एक्सीडेंट हुआ। तेज रफ्तार बाइक स्लिप होने से यह एक्सीडेंट हुआ था।

Share:

Next Post

Birthday Special: जब भरे समाज में Rekha ने कई बार कबूली शादीशुदा मर्द से प्यार की बात, कहा था- मुझसे पुछिए ये...

Sun Oct 10 , 2021
डेस्क। 10 अक्तूबर 1954 को चेन्नई में जन्मीं रेखा आज अपना 67वां जन्मदिन मना रही हैं। अपनी दमदार अदाकारी और खूबसूरत अदाओं से दर्शकों का दिल जीत लेने वाली रेखा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। रेखा ने अपने करियर में जितनी शानदार ऊंचाई हासिल की उनकी निजी जिंदगी के किस्से भी उतने ही […]