देश

बैंगलोर में नए साल में जश्‍न मना रहे लोगों पर पुलिस ने भांजी लाठियां

बैंगलोर। नए साल (New Year 2023) का जश्न मनाने के लिए देश के अलग-अलग हिस्‍सों में पूरी रात भीड़ देखी गई। हर जगह और होटलों में लोग थिरकते नजर (People are seen dancing in hotels) आए, हालांकि किसी प्रकार की आप्रिय घटना (untoward incident) न हो इसके लिए हर जगह सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए थे, लेकिन बेंगलुरु (Bangalore) में भीड़ पर पुलिस नए साल के उपलक्ष्‍य में लाठियां भांजनी पड़ी।

दरअसल, बैंगलोर के एमजी रोड पर भारी भीड़ जुटी। इससे यातायात व्‍यवस्‍था बाधित हो गई जिसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। पुलिस की लाठी चलने से वहां भगदड़ के हालत बन गए. लोग यहां-वहां भागने लगे. कुछ ही देर में हजारों की भीड़ तितर-बितर हो गई।



सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे बेंगलुरु (Bengaluru) पुलिस के लाठीचार्ज का वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह एमजी रोड पर जमा भारी भीड़ को पुलिस ने तितर-बितर किया। पुलिसकर्मियों को लाठीचार्ज करते हुए देखा जा सकता है। उस वक्‍त वहां बड़ी संख्‍या में पुरुष थे। महिलाओं की तादाद पुरुषों की तुलना में कम थी। पुलिस की ओर से कहा गया है कि बेंगलुरु के कोरमंगला में छेड़छाड़ की कुछ घटनाओं के बाद भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्‍हें तब लाठीचार्ज करना पड़ा जब पब के बाहर खड़े लोग अंदर नाचने वालों को घूर रहे थे और शीटियां बजा रहे थे। रविवार तड़के से ही एमजी रोड पर हजारों लोग जमा हो गए थे और बढ़ती भीड़ ने आखिरकार यातायात को बाधित कर दिया था। भारी भीड़ को नियंत्रण से बाहर होता देख पुलिस ने लाठीचार्ज का सहारा लिया, हालांकि, उन्‍होंने कहा कि कोरमंगला में छेड़छाड़ से जुड़ी लिखित शिकायत पुलिस को नहीं मिली है।

Share:

Next Post

Jammu Kashmir: 2022 में सबसे ज्यादा शांत रहा जम्मू-कश्मीर, अब होगा यह फोकस

Sun Jan 1 , 2023
जम्‍मू-कश्‍मीर। वैसे तो साल 2022 से पहले के चार साल के मुकाबले बीता साल जम्मू-कश्मीर ((Jammu and Kashmir)  के लिहाज से सबसे ज्यादा शांत रहा। यह जानकारी जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह (Jammu and Kashmir DGP Dilbag Singh) ने शनिवार को बताया कि एक साल में यहां 186 आतंकी मारे गए जिनमें से 56 विदेशी […]