इंदौर। विजयनगर पुलिस ने आज स्पा (Spa) पर दबिश दी और 9 युवतियों समेत पांच युवकों को गिरफ्तार किया इनसे पूछताछ की जा रही है। विजय नगर पुलिस ने बताया कि शगुन आर्बिट बिल्डिंग के दूसरे माले पर एटम्स स्पा संचालित हो रहा था, जिसकी विजय नगर पुलिस और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना मिली कि उक्त स्पा में अनैतिक गतिविधियां चलाई जा रही।जिसके बाद पुलिस की टीम वहां पहुंची तो अफरा तफरी मच गई। पुलिस ने वहां मौजूद युवक युवतियों को घेर लिया और पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया। स्पा को भी सील कर दिया गया। पूछताछ के बाद ही खुलासा होगा कि युवतियां कहां की है और कितने समय से यहां काम कर रही थी।