क्राइम जिले की खबरें मध्‍यप्रदेश

पुलिस ने छापामार कर 15 लाख की अफीम की खेती पकड़ी

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के सीहोर थाना क्षेत्र के ग्राम नरौआ में सिद्दत के नाले के पास बुधवार को अफीम की खेती पकड़ गई है। यहां पर छापामार कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लगभग 15 लाख रुपये कीमत की अफीम की खेती पकड़ी है।



पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन नशे का व्यापार करने वाले लोगों के विरूद्ध लगातर कड़ी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना सीहोर, नरवर एवं चौकी मगरौनी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए ग्राम नरौआ में दबिश दी, जहां पाया गया कि 5 आरोपित अफीम के खेत में पानी दे रहे थे। जो पुलिस को आता देख जंगल तरफ भाग गए, मौके से लगभग 15 लाख कीमत की अफीम के हरे पौधे विधिवत जब्त कर आरोपितों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सीहोर उनि. रामराजा तिवारी, थाना प्रभारी नरवर उनि. गब्बर सिंह गुर्जर, चौकी प्रभारी मगरौनी उनि. पुनीत वाजपेयी एवं उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही। एजेंसी

Share:

Next Post

Singer Guru Randhawa बोले जिससे सगाई करनी उसी ने बधाई दे दी..

Thu Feb 4 , 2021
जाबी सिंगर गुरु रंधावा (Singer Guru Randhawa) की सगाई की चर्चाएं पिछले दिनों चल रही थीं, लेकिन उन्होंने इसे खारिज करते हुए अपना दर्द बयां किया है। गुरु रंधावा ने ‘द कपिल शर्मा शो’ में शादी के सवाल पर मजाकिया अंदाज में कहा कि इन अफवाहों पर मुझे उस लड़की ने भी सगाई की बधाई […]